पटना

Train News: बिहार में दिवाली-छठ को लेकर रेल मंत्री का बड़ा ऐलान, दो महीन में चलेगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें

Train News   दीवाली और छठ को लेकर रेल मंत्री ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया। रेल मंत्री ने दीवाली और छठ में बिहार से बाहर रहने वाले बिहार के लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है।

2 min read
Aug 20, 2025
Train (Image: Patrika)

Train News बिहार से बाहर रह रहे लोगों के लिए रेलवे ने दीवाली और छठ का एक बड़ा गिफ्ट दिया है। रेलवे के अनुसार दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बिहार में दो महीनों तक 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट किराया में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। रेलवे की ओर से दीवाली और छठ में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इसे बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें

EOU Raid: कौन हैं अनुभूति श्रीवास्तव? जिसके घर बार-बार हो रही छापेमारी, पहले 230%, अब 78% ज्यादा मिली अवैध संपत्ति!

रेल मंत्री ने की घोषणा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिहार के लोगों को दीवाली पर बंपर गिफ्ट दिया है। दिवाली और छठ को लेकर अपने घर बिहार आने वाले लोगों को लेकर रेल मंत्री ने यह गिफ्ट दिया है। रेल मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि दिवाली और छठ को लेकर बिहार के लिए करीब 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये स्पेशल ट्रेन अगले दो महीने में चलेंगी। इसके साथ ही बक्सर से लखीसराय के बीच तीसरी और चौथी रेल लाइन बनाई जाएगी।

किराए में मिलेगी छूट

रेलवे के अनुसार दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बिहार में दो महीनों तक 12 हजार विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके साथ ही यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए वापसी की यात्रा पर 20 प्रतिशत किराए की छूट भी दी जाएगी। यह छूट 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वाले यात्रियों की 17 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच वापसी टिकट पर लागू होगी। यह छूट 'राउंड ट्रिप पैकेज' योजना के तहत दी जायेगी।

बिहार सरकार चलायेगी बस

दीवाली और छठ में किसी को घर आने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर बिहार सरकार की ओर से पहले ही बड़ी संख्या में बस चलाने का फैसला लिया गया है। बिहार सरकार की घोषणा के बाद रेलवे की ओर 12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा से बिहार के बाहर रहने वाले बिहार के लोगों ने राहत की सांस लिया है। बता दें कि दीवाली छठ के आस पास ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।

रेल मंत्रालय की बड़ी घोषणाएं

लौकहा में ट्रेन धुलाई के लिए वॉशिंग पिट बनेगी

पटना के चारों ओर रिंग रेलवे बनेगा

सुल्तानगंज से देवघर तक नई रेल लाइन बनेगी

पूर्णिया से पटना तक एक वंदे भारत ट्रेन चलेगी

चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएंगी

ये भी पढ़ें

Bihar flood: नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे इतने हजार, ऐसे करें फटाफट चेक

Updated on:
21 Aug 2025 08:44 am
Published on:
20 Aug 2025 10:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर