पटना

Bihar Weather: बिहार में इस दिन होगी बारिश, गर्मी और उमस से मिलेगी राहत

Bihar Weather बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 15 जुलाई से मौसम का मिजाज बदल सकता है। बिहार के लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है।

2 min read
Jul 13, 2025
फोटो- पत्रिका

Bihar Weather बिहार में बारिश का जो दौर कुछ दिन पहले था वह थम गया है। उमस और गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। हालांकि कुछ जगहों पर रूक-रूकर छिटपुट बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए कुछ जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। लेकिन, आकाश में अभी बारिश लाने वाला कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। लेकिन, बिहार में 15 जुलाई से मौसम का मिजाज बदलेगा। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन को लेकर सर्वे का काम पूरा, इन गांवों में जमीन की कीमत पांच गुणा बढ़ी

रविवार को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सीवान, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिले में ठनका गिरने की संभावना है। इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

शनिवार को कैसा था मौसम

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक तापमान मोतिहारी का रहा। मोतिहारी का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को बक्सर, भोजपुर, सारण, दरभंगा, पूर्णिया और मुंगेर व पटना समेत कई जिलों का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार के बाद दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

बारिश कब आएगी

मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तो बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। आसमान में बारिश लाने वाला कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है। हालांकि, 15 जुलाई से राज्य में मौसम बदलने की संभावना है। बिहार के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13-16 जुलाई के दौरान मानसून की सक्रियता कम रह सकती है। दक्षिण बिहार के जिलों में एक-दो जगहों पर बारिश हो सकती है। लेकिन, 15 जुलाई को जमुई और नवादा में भारी बारिश होगी।

ये भी पढ़ें

Patna Metro: ट्रक से पटना पहुंचा मेट्रो का रैक, जानें कहां से कहां तक दौड़ेगी ये ट्रेन, क्या होगा किराया

Updated on:
13 Jul 2025 01:05 pm
Published on:
13 Jul 2025 08:53 am
Also Read
View All

अगली खबर