पटना

Bihar News: सोशल मीडिया पर महिला ने युवक को किया ब्लॉक, जानिए फिर क्यों दो गांव में चलने लगे लाठी-डंडे

Bihar News सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर महिला द्वारा एक युवक ब्लॉक करने पर बिहार के दो गांवों में जमकर मारपीट हो गया। इसको लेकर दो गांव के लोगों को बीच हुए गाली-गलौज एवं लाठी-डंडों से मारपीट में 10 लोग घायल हो गए।

2 min read
Jul 31, 2025
Breaking ( Patrika File Photo )

Bihar News महिला का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवक को ब्लॉक करने पर बिहार में बवाल हो गया। यह मामला बिहार के कैमूर जिले से जुड़ा है। इस घटना के संबंध में अर्चना देवी ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक को ब्लॉक किए जाने पर वह युवक गाली-गलौज करने लगा। ऐसा करने से मना करने पर वह महिला के साथ मारपीट करने लगा। जब महिला का पति और बेटी उसे बचाने आए तो उनपर भी ईंट-पत्थर एवं डंडे से वह हमला कर जख्मी कर दिया। इस मारपीट में मां-बेटी, पिता सहित 10 लोग घायल हो गए। सभी को भभुआ के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Crime News: बिहार में विवाहिता के साथ निर्भया कांड, दबंगों ने गैंग रेप का बनाया MMS

10 लोग जख्मी

यह आपसी और मामूली विवाद पर दो गांव के लोग आमने सामने हो गए। फिर दोनों ओर से चले ईंट-पत्थर और डंडे में 10 लोग जख्मी हो गए। मारपीट की घटनाओं में मां-बेटी, पिता सहित 10 लोग जख्मी हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव निवासी अजय यादव, उनकी पत्नी अर्चना देवी, पुत्री सोनम कुमारी, दूसरे पक्ष के कन्हैया यादव, मोनरा कुंवर, खजरा के विकास कुमार, राजकुमार पासवान, मुहम्मदपुर की मराछी देवी, चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना के राज कुमार व डुमरैठ के धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं। मामले की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी जख्मी को आनन-फानन में भभुआ के सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।

क्या है मामला

कोहारी गांव की घायल अर्चना देवी ने बताया कि वह काफी दिनों से इंस्टाग्राम चला रही थी। गांव के ही एक व्यक्ति उसका इंस्टा पर फ्रेंड था। महिला ने उसकी आईडी को ब्लॉक कर दिया था। इससे वह भड़क गया। युवक इंस्टाग्राम से ब्लॉक किए जाने पर गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर मारपीट शुरू कर दिया। जब मेरे पति और बेटी मुझे बचाने आए तो उन्हें भी ईंट-पत्थर एवं डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। वहीं, दूसरे पक्ष के कन्हैया यादव ने बताया कि उस पर झूठा आरोप लगाकर पहले पक्ष द्वारा ही गाली-गलौज कर मारपीट की गई है। नगर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें

बिहार में बाढ़ के बीच हुई अनोखी शादी: न बैंड-बाजा, न ही लग्जरी कार…. नाव पर आयी बारात

Published on:
31 Jul 2025 05:00 am
Also Read
View All

अगली खबर