पत्रिका प्लस

Bilaspur News: कुआं साफ करने के दौरान हादसा! जहरीली गैस के रिसाव से युवक की मौत, परिजनों में छाया मातम

Chhattisgarh Incident: बिलासपुर जिले के चिस्दा गांव में कुएं की सफाई करते समय जहरीली गैस के रिसाव से एक युवक की मौत हो गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।

less than 1 minute read

CG News: कुएं की सफाई करने उतरे युवक की वहां रिसने वाली जहरीली गैस के संपर्क में आने पर मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने पचपेड़ी पुलिस को इसकी सूचना दी। इस पर पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम ने शव को किसी तरह कुएं से निकाला। मर्ग कायम कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम चिस्दा निवासी केशव प्रसाद पटेल पिता राजकुमार पटेल 22 वर्ष अपने घर के आंगन स्थित करीब 40 फीट गहरे कुएं की सफाई करने मंगलवार को सुबह 10 बजे उतरा था। कुआं के अंदर मरे हुए मेढ़कों को वह बारी-बारी बाहर निकाल रहा था।

इसी बीच अचानक केशव कुएं के पानी में डूब गया। काफी देर तक केशव के कुआं से बाहर नहीं निकलने पर उसकी भाभी ने कुएं में झांककर कर देखा तो वह दिखाई नहीं दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिलासपुर से एसडीआरएफ की टीम को बुलवाया। दोपहर करीब 2.30 बजे पहुंची टीम के सदस्य गैस बचाव किट पहन कर कुएं में जाकर खोजबीन की, तो केशव का शव मिला।

गनीमत थी कि परिजन नहीं उतरे कुएं में

जिस वक्त यह हादसा हुआ, घर में सिर्फ मृतक की भाभी थी। पिता, बड़े भाई सहित बाकी सभी सदस्य खेत गए हुए थे। अगर मौके पर उपस्थित होते तो बचाने के फेर में बड़ी घटना घट सकती थी। गनीमत थी कि केशव को ढूंढने कोई अन्य सदस्य कुएं में नहीं उतरा, अन्यथा वह भी चपेट में आ सकता था।

Updated on:
14 Aug 2024 12:31 pm
Published on:
14 Aug 2024 12:25 pm
Also Read
View All
साल 2025: नक्सलवाद के लिए सबसे विनाशकारी वर्ष, कितनी मुठभेड़ें हुईं और कौन-कौन से बड़े नक्सली ढेर हुए? देखें रिपोर्ट

Breaking News: जांजगीर-चांपा में दर्दनाक हादसा: हसदेव नदी में डूबने से 3 दोस्तों की मौत, मृतकों में ASI का बेटा शामिल

भिलाई में पहली बार पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा, 27 दिसंबर को लगेगा दिव्य दरबार, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

जब तक सफल नहीं होऊंगी, शादी नहीं करूंगी… कड़ी मेहनत से 2 पदों पर चयनित हुईं किसान की बेटी, बताई अपनी जर्नी

अगली खबर