CG Fire News: नवापारा-राजिम के समीपस्थ ग्राम दुलना में गांव के पंच कामदेव निषाद अपनी जनरल स्टोर दुकान में अण्डा उबाल रहा था कि अचानक गैस पाइप में आग लग गई।
CG Fire News: नवापारा-राजिम के समीपस्थ ग्राम दुलना में गांव के पंच कामदेव निषाद अपनी जनरल स्टोर दुकान में अण्डा उबाल रहा था कि अचानक गैस पाइप में आग लग गई। आग को देखते ही कामदेव घबरा गया और तत्काल दुकान से बाहर भाग गया। दुकान से बाहर निकलने के कुछ ही क्षण बाद गैस टंकी फट गई और जोरदार धमाका हुआ। दुकान के सामानों में आग लग गई। दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए।
वहीं दुकान में रखे फ्रिज टुकड़े-टुकड़े में बिखर गया। गर्मी की वजह से चहल पहल नहीं थी और ना ही दुकान में ग्राहकी थी जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समाचार मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच गई।