पत्रिका प्लस

CG Fire News: दुकान में रखा गैस सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, लोगों में मची भगदड़

CG Fire News: नवापारा-राजिम के समीपस्थ ग्राम दुलना में गांव के पंच कामदेव निषाद अपनी जनरल स्टोर दुकान में अण्डा उबाल रहा था कि अचानक गैस पाइप में आग लग गई।

less than 1 minute read
Jun 01, 2024

CG Fire News: नवापारा-राजिम के समीपस्थ ग्राम दुलना में गांव के पंच कामदेव निषाद अपनी जनरल स्टोर दुकान में अण्डा उबाल रहा था कि अचानक गैस पाइप में आग लग गई। आग को देखते ही कामदेव घबरा गया और तत्काल दुकान से बाहर भाग गया। दुकान से बाहर निकलने के कुछ ही क्षण बाद गैस टंकी फट गई और जोरदार धमाका हुआ। दुकान के सामानों में आग लग गई। दुकान में रखे सामान जलकर राख हो गए।

वहीं दुकान में रखे फ्रिज टुकड़े-टुकड़े में बिखर गया। गर्मी की वजह से चहल पहल नहीं थी और ना ही दुकान में ग्राहकी थी जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समाचार मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच गई।

Updated on:
01 Jun 2024 05:24 pm
Published on:
01 Jun 2024 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर