Patrika Special News

Archana Puran Singh Disease : दर्दनाक दुर्लभ बीमारी की चपेट में अर्चना पूरन सिंह, ये दर्द ताउम्र रहेगा? 3 डॉक्टर्स से समझिए

Archana Puran Singh Disease CRPS : 'द कपिल शर्मा शो' की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह एक दुर्लभ और दर्दनाक बीमारी से जूझ रही हैं। उनके बेटे आयुष्मान सेठी ने वीडियो शेयर कर पूरी बात बताई है। आइए, कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) के बारे में तीन डॉक्टरों से समझते हैं।

4 min read
Jan 16, 2026
अर्चना पूरन सिंह की फाइल फोटो | Photo- Archana Puran Singh

Archana Puran Singh Disease CRPS : 'द कपिल शर्मा शो' की लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) एक दर्दनाक बीमारी से जूझ रही हैं। अर्चना के बेटे आयुष्मान सेठी ने इमोशनल वीडियो शेयर कर कहा, "मॉम के लिए यह साल सबसे मुश्किल भरा रहा। शूटिंग के दौरान उनका हाथ टूटा और फिर उन्हें एक दुर्लभ बीमारी कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम (CRPS) हो गई। इसका मतलब है कि उनका हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा।" पर वाकई CRPS कभी ठीक नहीं हो सकता है, ये क्यों (CRPS Causes) होता है और ये इतना दर्दनाक (CRPS Painful) क्यों होता है। ये सारी बातें हम डॉ. मिहिर थानवी (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ. रिंकू कुमार शर्मा (न्यूरोसर्जन), डॉ मुकेश असवाल (ऑर्थोपेडिक) से जानेंगे।

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट

Photo - NotebookLM

अर्चना को चोट साल 2025 में फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' की शूटिंग के दौरान लगी थी। इसके बाद मुंबई के नानावटी मैक्स हॉस्पिटल में सर्जरी हुई। फिर वो CRPS जैसी गंभीर स्थिति में पहुंच गई जिसमें चोट के बाद दर्द बहुत तेज महसूस होता है। इसके बाद अर्चना ने काम करना नहीं छोड़ा और पूरी हिम्मत के साथ शूटिंग करती रहीं।

CRPS Kya Hai | कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम क्या है?

डॉ. रिंकू ने कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम को आसान भाषा में समझाते हुए कहा, नर्व की भी मेमोरी होती है, जब चोट लगता है तो ये ब्रेन में फीड कर देता है। यही कारण है कि दर्द दिमाग में रह जाता है। जैसे आज आपको चोट लगी तो 20 साल बाद भी आपका वो दर्द महसूस हो सकता है। कई मामलों में बिना चोट लगे भी ऐसा महसूस हो सकता है। ये एक दुर्लभ सिंड्रोम है। इसके अलग प्रकार हैं-

Photo - NotebookLM

CRPS Types | कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम के प्रकार

  • सीआरपीएस 1
  • सीआरपीएस 2

आगे उन्होंने बताया कि मरीज का दर्द किस प्रकार का है। उसी आधार पर इलाज किया जाता है। कई लोग इसको लेकर घबरा जाते हैं पर सही इलाज होने पर आराम मिल जाता है। चूंकि, ये दर्द दिमाग से जुड़ा है इसलिए पहले उसे वहीं से दूर करना जरूरी है।

हल्की चोट भी दर्दनाक

डॉ. मिहिर का कहना है कि इस सिंड्रोम को लेकर बहुत शोध नहीं हो पाया है। इसलिए, सटीक कारण का कह पाना मुश्किल है। पर, ये दर्द नर्व से जुड़ा है। काफी हद तक मनोवैज्ञानिक भी है। ऐसे सिंड्रोम से जूझ रहे मरीज को हल्की चोट भी दर्दनाक महसूस होती है। थोड़ा छू लेने पर भी वो चीख पड़ता है। मतलब कि चोट उतनी गहरी नहीं है फिर भी दर्द उसको बहुत अधिक होता है।

सीआरपीएस का कारण

सीआरपीएस के कारण को समझाते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ चोट के कारण ही नहीं बल्कि, सर्जरी, स्ट्रोक या दिल के दौरे के बाद विकसित होती है। ये चाहे जिस कारण से हो भयंकर दर्द होना एक कॉमन लक्षण है।

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम के लक्षण (CRPS Symptoms)

Photo - NotebookLM

वो कहते हैं कि कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम के लक्षण समय के साथ बदल सकते हैं और व्यक्ति के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं:

  • चोटिल हिस्से में लगातार जलन या चुभन जैसा दर्द होना, जो शुरुआती चोट की तुलना में कहीं अधिक गंभीर महसूस होता है।
  • त्वचा में बदलाव: त्वचा का तापमान बदलना (कभी बहुत गर्म तो कभी ठंडा) और त्वचा के रंग में बदलाव (लाल, नीला या पीला पड़ना)।
  • सूजन और अकड़न: प्रभावित अंग में सूजन रहना और जोड़ों में जकड़न महसूस होना।
  • संवेदनशीलता: हल्की हवा या कपड़े के स्पर्श से भी असहनीय दर्द होना।
  • नाखून और बालों में बदलाव: प्रभावित हिस्से के बालों या नाखूनों का बहुत तेजी से या बहुत धीमी गति से बढ़ना।
  • मसल्स में कमजोरी: मांसपेशियों का पतला होना या उनमें कमजोरी आना।

ओवरथिंक करने वाले सावधान!

डॉ मुकेश कहते हैं, अगर आपको चोट लगी है। उसके बाद से अगर आपको लक्षण दिखते हैं तो ये सीआरपीएस हो सकता है। हालांकि, ये आप खुद से तय ना करें। इसके लिए आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए। तब जाकर सही से इलाज किया जाता है। ये 10 में से एकाध मरीज को ही होता है। खासकर, उन लोगों को जो किसी चीज को लेकर ओवरथिंक करते हैं। अगर कभी हल्की चोट लगे तो उसको लेकर बहुत अधिक ना सोचें या बार-बार डिस्कस ना करे।

कॉम्प्लेक्स रीजनल पेन सिंड्रोम का इलाज

जैसा कि अर्चना के बेटे ने कहा है, "उनका (अर्चना पूरन) हाथ अब कभी पहले जैसा नहीं होगा…।", इस पर तीनों डॉक्टर ने अहसमति जताते हुए बताया कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा पता नहीं। पर सीआरपीएस ऐसा नहीं है। ये समय के साथ ठीक हो सकता है। इसके लिए थेरेपी, दवाईयां हैं। कुछ मरीज जल्दी तो कुछ देर सवेर ठीक हो जाते हैं। ये कोई लाइलाज बीमारी नहीं है।

बचाव और रोकथाम (CRPS Prevention)

  • फिजियोथेरेपी
  • विटामिन C का सेवन
  • धूम्रपान छोड़ें
  • ओवरथिंकिंग ना करें

कुछ मेडिकल अध्ययनों के अनुसार, हड्डी टूटने या सर्जरी के बाद डॉक्टर की सलाह पर विटामिन C की खुराक लेने से CRPS का खतरा कम हो सकता है। साथ ही प्रभावित अंगों को हिलाना-डुलाना या फिजियोथेरेपी शुरू करना बहुत फायदेमंद हो सकता है। साथ ही अगर चोट ठीक होने पर भी दिक्कत महसूस हो तो डॉक्टर बिना देरी किए मिलना चाहिए। कई बार देरी करने से ये मामला बिगड़ सकता है। शायद इलाज कराने पर जल्दी फायदा ना मिले।

Also Read
View All
Ban on Social Media : डिजिटल प्रदूषण पर सरकार सख्त: 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन की तैयारी

शहीद दिवस 2026: 30 जनवरी 1948 से पहले भी गांधीजी पर हुए कई जानलेवा हमले, भारत-पाक विभाजन से काफी पहले शुरू हो चुकी थी हत्या की साजिश

शाहरुख खान से क्या सीखा? मुंबई डायरीज़ स्टार सत्यजीत दुबे ने खोला राज, पत्रिका के खास इंटरव्यू में शेयर की ये बातें

नृत्य, संगीत और विद्रोह: इतिहास के पन्नों में दर्ज वो नाम जिन्होंने अपने गीतों और शायरी से अंग्रेजी हुकूमत को दी चुनौती

Conversion for reservation : जाट से बौद्ध बने भाई-बहन, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘यह नया फ्रॉड है’, दलित नेता उदित राज ने कहा, ‘लाभ मिलना संभव नहीं’

अगली खबर