29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नृत्य, संगीत और विद्रोह: इतिहास के पन्नों में दर्ज वो नाम जिन्होंने अपने गीतों और शायरी से अंग्रेजी हुकूमत को दी चुनौती

Tawaifs in Indian History: Tawaifs in Indian History: देश की आजादी की लड़ाई में कुछ के नाम तो इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गए, वहीं कुछ गुमनानी के अंधेरों में खो गए। आज के इस आर्टिकल में में हम आपको कुछ ऐसी ही औरतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी कला और हुनर के जरिये आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी।

5 min read
Google source verification

भारत

image

Rashi Sharma

Jan 29, 2026

Role of Tawaifs in India’s Freedom Struggle

आजादी की लड़ाई की गुमनाम नायिकाएं। (फोटो डिजाइन: notebooklm)

Tawaifs in Indian History: जब-जब भारतीय इतिहास और आजादी की कहानी याद की जाती है, तब-तब कुछ नाम सबकी जुबान पर आ जाते हैं, जिनमें महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, चंद्र शेखर आजाद, बाल गंगाधर तिलक और झांसी की रानी जैसे नाम शामिल हैं। देश को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी दिलाने के लिए हजारों, लाखों क्रंतिकारियों ने हंसते-हंसते अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इन क्रांतिकारियों में बहुत सी महिलाएं भी शामिल थीं। इन्हीं क्रांतिकारियों में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जिनका ज्यादा जिक्र नहीं होता है। और वो थीं उस दौर की कुछ तवायफें। जी हां, जिनका जिक्र नहीं किया जाता है। ये वो तवायफें थीं जिन्होंने अपने कोठों, अपनी कमाई और अपनी जान तक को देश की आज़ादी के लिए दांव पर लगा दिया। ये औरतें बंदूक नहीं उठाती थीं, लेकिन अंग्रेज़ी हुकूमत की नींव हिला देने वाली सूचनाओं की सबसे बड़ी कड़ी थीं।

image

पूरी खबर पढ़ने के लिए लॉगिन करें।

बड़ी खबरें

View All

Patrika Special News

ट्रेंडिंग