NHM Workers Strike: 10 सूत्री मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 30 दिनों जारी है। शासन ने कर्मियों को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया तो इसके खिलाफ सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।
NHM Workers Strike: 10 सूत्री मांग को लेकर एनएचएम कर्मियों की हड़ताल 30 दिनों जारी है। शासन ने कर्मियों को बर्खास्त करने के लिए पत्र जारी किया तो इसके खिलाफ सैकड़ों कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया। हड़ताल के दौरान दिवंगत हुए तीन साथियों को गांधी चौक, दुर्ग में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि भी दी गई।
हड़ताल का नेतृत्व करने वाले संगठन ने दावा किया कि स्वास्थ्य मंत्री से कई दौर की बैठक हो चुकी है। सरकार की ओर से आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन यह आंदोलन आदेश हाथ में आने पर ही खत्म करेंगे। 20 साल में कई बार आश्वासन मिल चुका है। 18 सितंबर को रायपुर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों ने मंगलवार को रैली निकाल कर इच्छा मृत्यु के लिए राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से हड़ताल के दौरान कई दौर की बैठक हो चुकी है। वे आश्वासन दे रहे हैं। एनएचएम कर्मियों को 20 साल के दौरान केवल आश्वासन ही मिला है। इस बार आदेश हाथ में आएगा, तब हड़ताल खत्म की जाएगी। - डॉ. आलोक शर्माजिलाध्यक्ष, एनएचएम कर्मचारी संघ, दुर्ग
जिला के अस्पतालों में एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर जाने से अधिक काम प्रभावित नहीं हुआ है। नियमित कर्मियों के सहारे काम लिया जा रहा है। टीकाकरण वगैरह भी जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल वगैरह में नियमित हो रहे हैं। टीबी की दवा देने के लिए विकल्प के तौर पर कर्मियों को तैनात किए हैं। - डॉ. मनोज दानीचीफ मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, दुर्ग
शासन ने अस्पतालों में काम प्रभावित होता देख, 33 जिलों के 33 अध्यक्ष की सेवा समाप्त कर दी। इस पर 16,000 एनएचएम कर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया। एनएचएम कर्मियों की सबसे प्रमुख मांग नियमितीकरण की है।