Patrika Special News

Train Theft : दिल्ली से राजस्थान पहुंची मंडोर एक्सप्रेस, यात्रियों का सामान चोरी, विदेशी भी बने निशाना; पासपोर्ट, नकदी सब गायब

Mandor Express Train Theft: मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। आज सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंची ट्रेन के यात्रियों ने जैसे ही आंखें खोलीं तो उनके होश उड़ गए।

2 min read
Aug 06, 2025
PATRIKA PHOTO

Mandor Express : मंडोर एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। आज सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंची ट्रेन के यात्रियों ने जैसे ही आंखें खोलीं, तो उनके होश उड़ गए। ट्रेन के सेकंड एसी और थर्ड एसी कोच में सफर कर रहे कई यात्रियों का कीमती सामान चोरी हो चुका था। चोरों ने ट्रेन में विदेशी यात्रियों को भी निशाना बना लिया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। करीब दस यात्रियो का सामान चोरी हुआ है। इनमें से पांच विदेशी यात्री है। विदेशी यात्रियों के करीब दो लाख दस हजार रुपए और तीन पासपोर्ट सहित अन्य सामान चोरी हुआ है।

आज सुबह जोधपुर स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची। यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए हंगामा मचाया। इसके बाद पुलिस ने यात्रियों से चोरी के सामान को लेकर जानकारी ली। इस दौरान कई यात्रियों की आंखों में आंसू थे और वे अपने खोए हुए सामान की तलाश में परेशान दिखाई दिए।

विदेशी यात्रियों ने बताया कि चोर उनके पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा, लैपटॉप, गोल्ड ज्वेलरी और कीमती बैग तक ले गए। पीड़ितों का कहना है कि रातभर में उन्हें भनक तक नहीं लगी कि ट्रेन में चोरों ने सफर किया और उनका कीमती सामान ले उड़े। उनके मोबाइल फोन, पर्स और नकदी तक गायब हो चुकी थी। चोरी की इस वारदात से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भय का माहौल बन गया।

ट्रेन के जोधपुर पहुंचने पर पीड़ित यात्री जीआरपी थाना पहुंचे और वहां चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी की ओर से ट्रेन में सफर करने वाले आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और स्टेशन पर मौजूद सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

विदेशी यात्रियों ने पुलिस को बताया कि उनकी विदेशी मुद्रा, पासपोर्ट व अन्य कीमती सामान चोरी हो गया है। ऐसे में अब वापसी को लेकर उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है। इधर पुलिस की ओर से अब आरोपियों की तलाश की जा रहीं है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में सड़कों से हटेंगे पुराने सरकारी वाहन, ये है कारण, आज होने जा रहा यह बड़ा काम..

Published on:
06 Aug 2025 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर