Pilibhit News: पीलीभीत में बुधवार की सुबह गैस रिफिलिंग कराते समय एक बड़ा हादसा हुआ हो गया। कारोबारी और ड्राइवर जलती कार को छोड़ कर वहां से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर दमकल टीम वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। गैस रिफिलिंग कराते समय इको कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग गोले में तब्दील हो गई। आग पर काबू पाने के बजाय कार चालक और गैस रिफिलिंग करने वाला कारोबारी कार को जलता छोड़ मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आसपास के लोगों ने जब आग को गोले में तब्दील होते देखा तो उनके होश उड़ गए। आग ने तब तक भयानक रूप ले लिया था। घटना की जानकारी लोगों ने डायल 112 पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी। दमकल टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बहुत बड़ा हादसा होने से रोक लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के पास ही सोनू गुप्ता नाम का एक युवक गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार लंबे समय से कर रहा था। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी लंबे समय से है लेकिन इसके बावजूद पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। अब शहर के कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा- ‘ईको कार में आग लगने की जानकारी मिली थी। मौके पर पुलिस टीम और दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।’