पीडब्‍लूडी घोटाले के आरोपी विनय बंसल की गिरफ्तारी से सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। आरोपी सीएम के साढ़ू का बेटा है।
नई दिल्ली। दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढू के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को PWD में फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल के साढू की कंपनी पर दिल्ली में रोड और सीवर के ठेकों में घोटाला करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने फर्जी बिल लगाकर दिल्ली सरकार को 10 करोड़ की चपत लगाई। इस बात की पुष्टि एंटी ग्राफ्ट यूनिट के प्रमुख स्पेशल पुलिस कमिश्नर अरविंद दीप ने कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी विनय बंसल अपने पिता सुरेंद्र बंसल के साथ इस फर्म में पार्टनर था।
फर्जी बिल लगाने का आरोप
जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी स्कैम केस में बंसल की कंपनी ने निर्माण कार्य के लिए खरीदी गई सामग्री का फर्जी बिल जमा किया था। एसीबी की जांच में पाया गया कि जिस फर्म का बिल भुगतान के लिए उन्होंने लगाया गया वैसी कोई फर्म अस्तित्व में नहीं है। जिस फर्म पर फर्जी बिल लगाने का आरोप है उसका नाम मैसर्स रेणु कंस्ट्रक्शन कंपनी है। सीएम केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल इसके मालिक थे और उनके बेटे विनय कुमार बंसल सह-मालिक थे। एसीबी का कहना है कि विनय बंसल ने दावा किया था कि उन्होंने रोड और सीवर निर्माण कार्य के लिए महादेव इम्पेक्स कंपनी से खरीदारी की जो गलत साबित हुआ। जब विनय से इसके बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने कोई विवरण देने से इंकार कर दिया।
एसीबी ने की थी 3 एफआईआर दर्ज
साल 2017 में एसीबी ने कथित पीडब्ल्यूडी घोटाले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें सुरेंद्र कुमार बंसल की एक कंपनी भी शामिल है। 2015-16 में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइनों के अनुबंधों के अनुदान में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए 9 जनवरी को सड़क भ्रष्टाचार विरोधी संगठन (आरएसीओ) राहुल शर्मा के संस्थापक द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर दर्ज की थी। शिकायत में इस बात का भी जिक्र है कि सुरेंद्र बंसल और वरिष्ठ अधिकारियों ने उन फर्मों को पैसा रिलीज किया जो सिर्फ पेपर पर थीं।
एलजी के मातहत है एसीबी
आपको बता दें कि एसीबी वैसे तो दिल्ली सरकार के अधीन कार्य करता है लेकिन इसके अध्यक्ष व अन्य अधिकारी उपराज्यपाल नियुक्त करते हैं। ये लोग उन्हें को रिपोर्ट भी करते हैं। एसीबी ने विसल ब्लोअर राहुल शर्मा की शिकायत पर सुरेंद्र बंसल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। राहुल ने बंसल पर फर्जी बिल जमा कराकर पीडब्ल्यूडी विभाग से निर्माण कार्य कराने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में सुरेंद्र बंसल यानी केजरीवाल के साढ़ू की उस दिन मौत हो गई थी जिस दिन एफआईआर रजिस्टर हुई थी। सुरेंद्र बंसल की फर्म ने बकोली गांव और इंदिरा नेहरू कैंप में निर्माण के लिए करीब 6 करोड़ का बिल जमा किया था।