नई दिल्ली

दिल्ली के रानीखेड़ा में बनेगा इको-फ्रैंडली इंडस्ट्रीयल हब

- मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, स्थापित होंगी आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री

less than 1 minute read
Jan 02, 2024
दिल्ली के रानीखेड़ा में बनेगा इको-फ्रैंडली इंडस्ट्रीयल हब

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार रानीखेड़ा में 147 एकड़ जमीन में इको फ्रैंडली इंडस्ट्रीयल हब बनाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल उप राज्यपाल को भेजी गई है। एलजी से मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रकिया शुरू की जाएगी।

दिल्ली सरकार इंडस्ट्रीय हब बनाने के लिए डीडीए से जमीन लेगी। इसमें आईटी, आईटीईएस और रिसर्च जैसी सर्विस इंडस्ट्री स्थापित की जाएंगी। इसमें कई क्लस्टर भी होंगे, जहां मल्टीलेवल बिल्डिंग्स बनाई जाएंगी। यहां उद्योग लगाने के लिए सरकार रियायती दर पर जमीन देगी। इंडस्ट्रीयल हब विकसित होने पर यहां परोक्ष-अपरोक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

नया इंडस्ट्रीयल हब को विकसित करने के लिए सरकार ने डीएसआईआईडीसी को जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार का कहना है कि इस इंडस्ट्रीयल हब में सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। यहां इंडस्ट्री लगाने के लिए दिल्ली और बाहर के लोग भी रियायती दर पर जमीन ले सकेंगे। चूंकि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल औद्योगिक केंद्र होगा, इसलिए यहां ऐसी इंडस्ट्री के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा, जो किसी प्रकार का प्रदूषण पैदा नहीं करे। इंडस्ट्रीयल हब में स्थापित होने वाली इंडस्ट्री को प्रदूषण मानदंडों का कड़ाई से पालन करना होगा।

दो चरणों होगा विकसित

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इसका विकास दो चरणों में किया जाएगा। यहां पर एक स्मार्ट इंटीग्रेटेड आईटी पार्क विकसित किया जाएगा। इसमें प्रदूषण रहित कई बिल्डिंग ब्लॉक्स होंगे।इसमें आईटी, आईटीडीएस, मीडिया, बॉयोटेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड इनोवेशन हब समेत अन्य इंडस्ट्री स्थापित की जा सकेगी। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इंडस्ट्रीयल हब का विकास तय समय सीमा में पूरा करने के लिए उद्योग विभाग को आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

Published on:
02 Jan 2024 09:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर