वैलेंटाइन डे लगभग हर जोड़े के लिए बेहद खास वीक होता हैं। इस वीक के दौरान दोनों एक-दूसरे को बड़े सम्मान और प्यार के साथ संदेश और गिफ्त भेजते हैं । टेडी डे चॅकलेट डे के अगले दिन मनाया जाता है। यानि की 10 फरवरी को इस अवसर पे लोग अपने पार्टनर को टेडी गिफ्त करते हैं। टेडी बियर एक ऐसा तोहफा है जो प्यार का अहसास कराता है । इसकी कोमलता हमें गले लगाने पर विवश कर देता है , यही कारण है कि लड़कियां इसे इतना पंसद करती है । लड़के अपनी गर्लफ्रेंड या क्रश को इम्प्रेस करने और अपनी मोहब्बत का इजहार करने के लिए टेडी बियर गिफ्त में देते हैं।
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी बियर देना चाहते हैं , तो पहले ये जान लें कि कौन सा टेडी बियर आपके दिल की बात आपके पार्टनर तक पहुंचाएगा ।
लाल टेडी
लाल टेडी का मतलब होता होता है , आपका पार्टनर आप से अपने प्यार का इज़हार कर रहा है । लाल रंग के टेडी के साथ चॉकलेट देने का मतलब होता रिश्ते को हमेशा के लिए पार्टनर से जोड़ना ।
पिंक टेडी
पिंक टेडी का मतलब होता है , दोस्ती के रिश्ते को एक मौका देना । अगर उसके साथ लेटर दे रहे है, तो इसका मतलब है । आप उनकी जरूरत को महसुस कर रहे है ।
येलो टेडी
येलो टेडी देने का मतलब है , आपका पार्टनर आपको याद कर रहा है । वह आपके साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चांह रहा है ।
बाजारों में इन टेडी की डिमांड
भोपाल के बाजारों में टेडी की कीमत 100 से 3500 रुपए के बीच है । आजकल टेडी वाली रिंग भी कपल्स को पसंद आ रही है , जिसकी कीमत 50 रुपए है । बाजार में पांच फिट की टेडी भी मिल रही जिसकी कीमत 1500 से 3500 तक है ।
अगर आप अपने पार्टनर को टेडी डे पे कुछ अलग गिफ्ट देना चाहते है , तो आजकल बाजार में अलग अलग शेप के टेडी आने लगा है । टेडी बियर शेप के ब्रेसलेट ,पेंडेंट आसानी से आपको मिल जाएगा ।