नर्मदापुरम

Grave badger: कब्र से कमरे में पहुंची कबर बिज्जू की फैमिली, रफ्तार देखकर रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियो

grave badger मादा कब बिज्जू के साथ उसके 3 बच्चों का तीन स्नेक कैचर ने मिलकर किया रेस्क्यू..कबर बिज्जू को पकड़ने में छूटा तीनों स्नेक कैचर का पसीना..तीन दिन से कबर बिज्जू और रहवासी दोनों ही थे परेशान...

2 min read

Grave badger यानि कबर बिज्जू..इस जीव के बारे में अक्सर सुना होगा। लेकिन कबर बिज्जू को देखने वाले कम ही लोग होते हैं। बेहद ही शर्मीला और फुर्तीला होने वाला कबर बिज्जू अमूमन आसानी से नजर नहीं आता है। लेकिन नर्मदापुरम के इटारसी में कबर बिज्जू के परिवार से उस वक्त लोग दहशत में आए गए जब एक रहवासी इलाके में कबर बिज्जू व उसका परिवार पहुंच गया। हालांकि रहवासियों की सूचना पर तीन बाद ही सही लेकिन अब मादा कबर बिज्जू व उसके चार बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया।

कब्र से कमरे में पहुंचे कबर बिज्जू
इटारसी के उत्तर बंगलिया साईनाथ बेकरी पर मौजूद बीएसएनएल भवन में बीते 3 दिनों से उत्पात मचाने वाले कबर बिज्जू परिवार को आखिरकार तीन दिनों बाद रेस्क्यू कर जंगल में सुरत्रित छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से मादा कबर बिज्जू अपने तीन बच्चों के साथ बीएसएनएल भवन के पास दीवार पर चढ़ गई थी यहां से एक बच्चा और मादा कबर बिज्जू तो कमरे में चले गए थे लेकिन दो बच्चे दीवार और पेड़ पर ही फंसे थे। कमरे में पहुंचे कबर बिज्जू उत्पात मचा रहे थे जिसके कारण भवन के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल था।

देखें वीडियो-

कबर बिज्जू की हैरान कर देने वाली रफ्तार
स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर अभिजीत यादव, अमन सागोरिया और रिंकू ठाकुर को कबर बिज्जू के कमरे और दीवार पर होने की सूचना दी। जिसके बाद वो तीनों मौके पर पहुंचे और मादा कबर बिज्जू व उसके तीनों बच्चों का सफल रेस्क्यू कर उन्हें जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। कमरे में मौजूद कबर बिज्जू को पकड़ने के लिए तीनों स्नैक कैचर को खासा पसीना बहाना पड़ा। दरअसल कबर बिज्जू खुद को बचाने के लिए कमरे में इतनी स्पीड से दौड़ रहा था कि उसे काफी मुश्किल से पकड़ा जा सका।

देखें वीडियो-

Updated on:
19 Jul 2023 06:39 pm
Published on:
19 Jul 2023 06:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर