राजनीति

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता का निधन, हरियाणा के जमालपुर में होगा अंतिम संस्कार; CM भजनलाल होंगे शामिल

Bhupendra Yadav Father Passes Away: केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का शनिवार सुबह 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

2 min read
Mar 15, 2025

Bhupendra Yadav Father Passes Away: केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का शनिवार सुबह 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार, समर्थकों और क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है।

अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे उनके पैतृक गांव जमालपुर (गुरुग्राम, हरियाणा) में होगा, जहां बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नेता और आमजन श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। वहीं, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंच रहे हैं।

रेलवे में दी लंबे समय तक सेवाएं

बता दें, कदम सिंह जी का जीवन सादगी और सेवा भाव से भरा रहा। उन्होंने रेलवे में अधीक्षक पद पर रहते हुए अजमेर में लंबे समय तक सेवाएं दीं। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की शिक्षा भी अजमेर में पूरी हुई। कदम सिंह जी कबड्डी के उत्कृष्ट खिलाड़ी भी रहे और रेलवे से रिटायर होने के बाद अपने पैतृक गांव जमालपुर लौट आए थे, जहां वे आमजन से नियमित रूप से मिलते रहते थे।

भूपेंद्र यादव ने दी भावुक श्रद्धांजलि

अपने पिता के निधन की सूचना देते हुए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर लिखा कि, "आप सभी को अत्यंत दुख के साथ सूचित कर रहा हूं कि आज सुबह मेरे पूज्य पिताश्री का देहावसान हो गया है। बाबूजी की अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मार्च, दोपहर 4 बजे मेरे निवास ग्राम जमालपुर, जिला गुड़गांव, हरियाणा में संपन्न होगी।"

सीएम भजनलाल ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि माननीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के पूज्य पिताजी कदम सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्री राम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने लिखा कि अलवर सांसद व केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के पूज्य पिता श्री कदम सिंह जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

हरियाणा-राजस्थान से जुटेंगे लोग

बताते चलें कि कदम सिंह जी के अंतिम संस्कार में हरियाणा और राजस्थान से कई गणमान्य नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे। इलाके में भूपेन्द्र यादव के पिता के निधन को एक सरल, सच्चे और समाजसेवी व्यक्तित्व की क्षति के रूप में देखा जा रहा है।

Published on:
15 Mar 2025 04:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर