प्रतापगढ़

Rajasthan: प्रतापगढ़ की सभा में पहुंचे थे गहलोत, दर्दनाक विमान हादसे की जानकारी मिली, कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द

Ahmedabad Plane Crash: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर को प्रतापगढ़ पहुंचे थे। जैसे ही वह रैली स्थल पर मंच पर पहुंचे, उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखवाया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।

2 min read
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत- फोटो पत्रिका नेटवर्क

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रतापगढ़ के दौरे पर पहुंचे। यहां कांग्रेस पार्टी की ओर से सूरजपोल चौराहे पर संविधान बचाओ रैली आयोजित की गई थी, जिसमें गहलोत को मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करना था, लेकिन अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान क्रैश की खबर के बाद उन्होंने मंच से भाषण देने से इनकार कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में सौ से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जिसे लेकर पूरे देश में शोक की लहर है।

2 मिनट का रखवाया मौन

गहलोत दोपहर को प्रतापगढ़ पहुंचे। जैसे ही वह रैली स्थल पर मंच पर पहुंचे, उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखवाया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी ने देश के अंदर यह सुना, पूरा देश आघात में है। यह एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है। प्लेन क्रैश होना किसे कहते हैं। प्लेन जहां गिरा है, वहां शायद हॉस्टल था। पूरी रिपोर्ट अभी तक आई नहीं है। मैं समझता हूं कि आज जो दुख पूरे देश को हुआ है, उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

यह वीडियो भी देखें

बहुत बड़ा है हादसा : गहलोत

उन्होंने आगे कहा कि इस विमान हादसे को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ में यह भी बताया गया है कि शायद वहां पढ़ने जा रहे बच्चे भी हादसे की चपेट में आ गए। पूरी रिपोर्ट तो मेरे पास आई नहीं है, लेकिन इस दुख की घड़ी में मैं यही कर सकता हूं कि जो अब इस दुनिया में नहीं रहे, उनकी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें। उनके परिवारजनों को ताकत दे कि वे इस दुख को सहन कर सकें। यह हादसा इतना बड़ा है कि इस पीड़ा को सहना आसान नहीं है।

गहलोत ने कहा कि वे इस हादसे से बेहद व्यथित हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना को देखते हुए राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। हम इस दुख की घड़ी में उन परिवारों के साथ खड़े हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। यह एक ऐसा समय है जब राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत के नाते साथ खड़े होना जरूरी है।

यह वीडियो भी देखें

गहलोत के इस फैसले को रैली में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता ने सहानुभूति और सम्मान के साथ स्वीकार किया। मंच पर उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारीगण और कार्यकर्ता मौजूद थे। ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में लोग इस रैली में शामिल होने आए थे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सभा को संबोधित न करने के बावजूद, कार्यक्रम गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ।

Also Read
View All

अगली खबर