प्रतापगढ़

राजस्थान में यहां तेज धमाके और कंपन से लोगों में फैली दहशत, भूकंप की पुष्टि अब तक नहीं

प्रतापगढ़ जिले में बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे धमोतर, कुलमीपुरा, टांडा और बोरी सहित कई गांव-कस्बों में अचानक तेज विस्फोट के साथ धरती हिलने की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी।

less than 1 minute read
कुलमीपुरा गांव के बाहर जमा लोग। फोटो पत्रिका

प्रतापगढ़ जिले में बुधवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे धमोतर, कुलमीपुरा, टांडा और बोरी सहित कई गांव-कस्बों में अचानक तेज विस्फोट के साथ धरती हिलने की घटना ने लोगों में दहशत फैला दी। अचानक हुई इस घटना ने अफरा-तफरी मचा दी। ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए और जगह-जगह एकत्र होकर आपस में चर्चा तथा मोबाइल पर एक-दूसरे से संपर्क कर जानकारी जुटाने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक बहुत तेज आवाज के साथ धरती में चार-पांच सेकंड तक हलचल महसूस हुई। यह आवाज इतनी तीव्र थी कि कुछ स्थानों पर दीवारों में कंपन महसूस किया गया वहीं मवेशियों में बेचैनी देखी गई। इस बीच सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों पर यह खबर भी तेजी से फैलने लगी कि प्रतापगढ़ में भूकंप आया है। सूचना पर प्रशासन भी मुस्तैद हुआ।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के झुंझुनूं में भरभरा कर गिरा पहाड़… गांव में हुआ तेज धमाका, दहशत में ग्रामीण, देखें वीडियो

प्रशासन हुआ सतर्क

जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभागों को सक्रिय किया और मौके पर सर्वे टीमों को भेजने के निर्देश दिए। प्रशासन ने लोगों को भूकंप जैसी स्थिति में बचाव के बारे में सतर्क किया गया। साथ ही अपवाहों पर ध्यान नहीं देकर विश्वस्त माध्यम से ही खबर की पुष्टि करने की बात कही।

भूकंप की पुष्टि अब तक नहीं

कलक्टर ने कहा कि प्रशासन सीसीटीवी फुटेज, भूगर्भीय डेटा और मौसम विभाग के संकेतों के आधार पर गहन जांच कर रहा है। हालांकि गुरुवार शाम तक मौसम विभाग या किसी वैज्ञानिक संस्था या प्रशासन ने अब तक किसी भूकंप या किन्ही अन्य कारणों की पुष्टि नहीं की गई है।

Published on:
24 Jul 2025 07:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर