प्रतापगढ़

विनीत बंसल को किया गया प्रतापगढ़ SP नियुक्त, अब संभालेंगे पुलिस महकमे की कमान

Pratapgarh News: विनीत कुमार बंसल अब प्रतापगढ़ जिला पुलिस महकमे की कमान संभालेंगे।

less than 1 minute read

Pratapgarh News: विनीत कुमार बंसल अब प्रतापगढ़ जिला पुलिस महकमे की कमान संभालेंगे। राजस्थान सरकार की ओर से जारी की गई भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में 58 पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापना तथा चार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बंसल को केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक के पद से प्रतापगढ़ एसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा के 58 अधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है साथ ही चार आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रतापगढ़ जिले में एसपी लक्ष्मण दास के एपीओ होने के बाद यह पद खाली चल रहा था।

अब राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार, केकड़ी के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल का स्थानांतरण प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक के पद पर किया गया है। बंसल 2012 बेच के अधिकारी है। वहीं प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पद रहते हुए एपीओ हुए लक्ष्मण दास को सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर के पुलिस अधीक्षक पद पर लगाया गया है।

Published on:
24 Sept 2024 03:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर