Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र के लोहागढ़ चौकी प्रभारी ASI आशीष कुमार डामोर पर बदमाशों ने गुरुवार रात को जानलेवा हमला किया।
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ से बड़ी न्यूज। एएसआई पर जानलेवा हमला। प्रतापगढ़ के पारसोला थाना क्षेत्र के लोहागढ़ चौकी प्रभारी एएसआई आशीषकुमार डामोर पर कुछ लोगों ने गुरुवार रात को जानलेवा हमला किया। एएसआई डामोर को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को डिटेन किया है।
पुलिस उप अधीक्षक पुलिस नानालाल सालवी ने बताया कि लोहागढ़ चौकी के देवला काण्डला फला निवासी पंचायत समिति सदस्य भेरूलाल मीणा के साथ गुरुवार रात को कुछ लोगों ने मारपीट की। इसके बाद वह बचाव करते हुए चौकी पहुंचा। जहां से एएसआई को आपबीती सुनाई। चौकी से एएसआई व भेरूलाल मोटरसाइकिल से भीमातफला देवला की ओर गए। जहां पहले से झाड़ियों में छुपे 7 लोगों ने लाठियों व लोहे के सरिए से उन पर हमला कर दिया। मोटरसाइकिल तोड़ दी और मोबाइल व गले की सोने की चेन लूट ली।
इसके बाद एएसआई को मृत समझ वे सभी आरोपी सभी भाग गए। जहां से लोग घायल एएसआई को चौकी पर लाए। उच्चाधिकारियों को सूचना दी। घायल की हालत गंभीर देखते हुए एएसआई को उदयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने थाना धरियावद, पारसोला व केसरियावद की संयुक्त टीम गठित की। रात को मामले में सभी सात आरोपियों को डिटेन किया है।