Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई के दौरान पीपलखूंट के घंटाली इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई के दौरान पीपलखूंट के घंटाली इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर तहसीलदार, पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को पीपलखूंट चिकित्सालय लाया गया।
थाना अधिकारी सोहनलाल मीणा ने बताया कि घंटाली थाना क्षेत्र के आतमना पाड़ा गांव में लोग खेतों में घास कटाई कर रहे थे। इस दौरान दोपहर को तेज बारिश होने लगी। इस पर खेतों में तीन युवक पेड़ के नीचे आ गए। इस दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी।
इससे वहां खड़े मकनिया(50) पुत्र हरजी मीणा, सेवा(18) पुत्र भगवानिया मीणा और साहेली(16) पुत्री प्रभु मीणा की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद अन्य ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। इस पर तहसीलदार अपूर्व गौतम, थाना स्टाफ घंटाली मौके पर पहुंचे। जहां आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पीपलखूंट मोर्चरी लाया गया।