केवटली गांव में एकता देवी अपने सात दिन के बेटे को चारपाई पर सुलाकर कपड़े धो रही थीं। घर का दरवाजा खुला था और अंदर कोई नहीं था। इसी बीच एक आवारा कुत्ता घर में घुसा और बच्चे पर हमला कर दिया।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के केवटली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गांव के निवासी अंकित सरोज की पत्नी एकता देवी अपने सात दिन के नवजात को घर के भीतर चारपाई पर सुलाकर बाहर कपड़े धो रही थीं। घर का मेन गेट खुला हुआ था और घर में उस समय कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। इसी दौरान एक आवारा कुत्ता घर में घुस आया और नवजात पर हमला कर दिया।
कुत्ते ने बच्चे के सिर को बुरी तरह नोच डाला। कुछ देर बाद जब एकता ने शोर सुना और घर के अंदर पहुंची, तब तक कुत्ता बच्चे का आधा सिर खा चुका था। ये खौफनाक मंजर देखकर महिला की चीख निकल गई। शोर सुनकर पड़ोसी और परिवार के अन्य लोग दौड़े और किसी तरह बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया।
बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को प्रयागराज के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। मेडिकल स्टाफ के मुताबिक बच्चे के सिर का काफी मांस कुत्ता खा चुका था, फिर भी वह जीवित था जो किसी चमत्कार से कम नहीं है।
यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग की है, ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।