प्रतापगढ़

प्रतापगढ़: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए चकबंदी अधिकारी, विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विजिलेंस प्रयागराज की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को कुंडा तहसील के चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

less than 1 minute read

Pratapgarh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में विजिलेंस प्रयागराज की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को कुंडा तहसील के चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार त्रिपाठी को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

ग्राम प्रधान की रिपोर्ट के एवज में मांगी थी रिश्वत

मामला काशीपुर डुबकी गांव से जुड़ा है। यहां की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी की ओर से ग्राम सभा की बंटवारे (बटा दुरुस्ती) से संबंधित एक प्रार्थना पत्र 11 सितंबर 2024 को चकबंदी अधिकारी, कुंडा के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था। इसके तहत चकबंदीकर्ता और सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा रिपोर्ट तैयार कर आदेश के लिए चकबंदी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गई थी।

आरोप है कि इस रिपोर्ट के अनुमोदन के बदले चकबंदी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुमार गुप्ता से दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इस पर सुरेश कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक, विजिलेंस प्रयागराज को लिखित शिकायत दी।

प्लानिंग के तहत हुई गिरफ्तारी

शिकायत के बाद विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए बुधवार को कुंडा तहसील में चकबंदी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर