Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक राजा भैया अपनी रॉयल लाइफस्टाइल के लिए मशहूर हैं। उनके पास लग्जरी कारों और हथियारों का कलेक्शन है।
जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया और कुंडा विधायक 'बाहुबली' राजा भैया अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए हर वक्त चर्चा में रहते हैं। राजा भैया के पास लग्जरी गाड़ियों का एक हुजूम है। उनके पास विदेशी-देसी हथियारों का एक खास कनेक्शन है। इन हथियारों के वजह से अकसर राजा भैया चर्चा में रहते हैं। आज हम राजा भैया के महंगे शौकों में से एक ऐसी जीप के बारे में बताएंगे, जो उनके पास पिछले 81 सालों से है। बता दें कि राजभवन बेंती में इस 81 साल पुरानी जीप को सुरक्षित रखा गया है।
राजा भैया के पास जो जीप है, उस जीप कंपनी की शुरुआत 1941 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई थी। राजा भैया की यह जीप 1944 में बनी थी। इस एंटीक कार के पीछे बहुत सारी कहानियां हैं। 1944 में जब यह जीप बनी, तो उस वक्त इसमें फावड़ा और कुदाल भी लगी होते थी, जो आवश्यकता अनुसार सफर के दौरान कई बार काम आते थे। यह जीप उच्च गुणवत्ता के लोहे और अन्य धातुओं से बनी है, जो आज तक खराब नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक, यह एक ऐतिहासिक गाड़ी है, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध की दिशा बदल दी थी। युद्ध के दौरान यह एक चमत्कारी के रूप में भी जानी जाती थी।
बाहुबली राजा भैया ने आज तक उस गाड़ी को संभाल कर रखा है। राजा भैया कभी-कभी इस गाड़ी का इस्तेमाल भी करते हैं, लेकिन ज्यादा दूरी के लिए नहीं। बताया जाता है कि राजा भैया को अपनी गाड़ियों और हथियारों से काफी लगाव है। अक्सर सोशल मीडिया पर राजा भैया के इन शौकों को लेकर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में विश्वकर्मा पूजा के दौरान राजा भैया एक वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ था। वायरल वीडियो में राजा भैया अपनी गाड़ियों और हथियारों की पूजा करते हुए दिखाई दिए।
वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी और जमकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया राजा भैया का पूरे पूर्वांचल में दबदबा देखने को मिलता है। लोग उन्हें यहां 'बाहुबली' राजा भैया के नाम से भी जानते हैं।