प्रयागराज

उत्तर मध्य रेलवे के सर्वश्रेष्ठ रेल कर्मचारी बने अजय कुमार सिंह

उत्तर मध्य रेलवे के कार्मिक विभाग में जून– जुलाई माह में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले रेल कर्मचारी बने अजय कुमार सिंह। इन्होंने किए हैं ये कई सराहनीय कार्य।

2 min read

Prayagraj: उत्तर मध्य रेलवे के सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय में कार्मिक विभाग में जून-जुलाई माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी एवं सर्वश्रेष्ठ अनुभाग पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी भी उपस्थित रहे हैं। पुरस्कार समारोह में जून-जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का पुरस्कार अजय कुमार सिंह,को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया I

इन्होंने किए है ये सराहनीय कार्य

अजय कुमार सिंह मुख्यालय के कामिक विभाग में अधीक्षक/एमपीपी एवं टीएडीके के पद पर तैनात है।इनके द्वारा 30 जून 2024 तक उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत कुल 143 अधिकारियों को टीएडीके के बदले अटेंडेंट देने हेतु कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया गया। इसके अतिरिक्त 33 टीएडीके का स्थानांतरण /पदस्थापना से सम्बंधित कार्य किया गया। इनके द्वारा सिंगल विंडो सेल के मामले लगातार सप्ताह दर सप्ताह पूर्ण कर लिया जा रहा है। उपरोक्त के अतिरिक्त एमपीपी सेल का कार्य पूर्ण जिम्मेदारी से समय से पूर्ण किया गया।

जून–जुलाई माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले इस सेक्शन की टीम को मिला अवार्ड

जून-जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ अनुभाग का पुरस्कार गोपनीय(अराज) अनुभाग , कार्मिक विभाग, मुख्यालय को प्रदान किया गया। इस अनुभाग के मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, अजय कुमार सिन्हा एवं उनके सहकर्मियों को यह पुरस्कार विगत समय में बहुत ही कार्यकुशलता से साथ विभिन्न कार्य को करते हुए सभी कार्यो के उत्कृष्ठ निष्पादन हेतु प्रदान किया गया। इस अनुभाग द्वारा अराजपत्रित कर्मचारियों की विभागीय चयन व् अचयन परीक्षाएं समय से आयोजित किया जा रहा है I गोपनीय (अराज) अनुभाग ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत वस्तुनिष्ठ आधारित बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न करा रहा है I इसके साथ – साथ अनुकम्पा नियुक्ति हेतु उपयुक्तता लिखित परीक्षाएं भी आयोजित कर विभागाध्यक्ष से अनुमोदन प्राप्त कर ससमय परिणाम जारी किया जाता है I केन्द्रीयकृत कम्प्यूटर (CBT) आधारित विभागीय परीक्षा के सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुपालन में चयन प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु कार्मिक विभाग से सम्बंधित पदों के पाठ्यक्रम तैयार करने में योगदान दिया है Iकार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग,मुख्यालय के सभी कर्मचारियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया । इस दौरान कार्मिक विभाग, मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Published on:
05 Jul 2024 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर