प्रयागराज

अतीक अहमद के बेटे का नैनी जेल में घुट रहा दम, डीजी जेल पहुंचे तो गिड़गिड़ाते हुए की ये शिकायत

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद दिवंगत माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का दम घुट रहा है। अली अहमद ने जेल महानिदेशक पीसी मीणा से कहा है कि उसे भी बाकी कैदियों के साथ रखा जाए।

2 min read
अतीक अहमद के बेटे का नैनी जेल में घुट रहा दम

प्रयागराज की नैनी जेल में बंद दिवंगत माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद का दम घुट रहा है। अली अहमद ने जेल महानिदेशक पीसी मीणा से कहा है कि उसे भी बाकी कैदियों के साथ रखा जाए। दरअसल जेल महानिदेशक जब दौरे पर पहुंचे तो नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने जेल महानिदेशक (DG) पीसी मीणा से हाई सिक्योरिटी बैरक में अकेलेपन और मुलाकात पर प्रतिबंध की शिकायत की।

जेल महानिदेशक ने अली से बात की और उनकी बैरक सहित जेल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अली ने कहा, “इस बैरक में मेरा दम घुटता है। मुझे अन्य बंदियों के साथ रखा जाए।”

अली से कैश बरामद होने का मामला?

अली को 1100 रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद ‘फांसी घर’ वाली हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। यह बैरक अन्य बैरकों से दूर है और सीसीटीवी से लैस है, जिसमें चार सुरक्षाकर्मी व नंबरदार तैनात हैं।

17 जून को CCTV फुटेज में अली के वकील को उन्हें 1100 रुपये सौंपते देखा गया था। लखनऊ मुख्यालय से निगरानी के बाद डीआईजी राजेश श्रीवास्तव ने जांच की और ये कैश बरामद हुआ। इसके बाद नैनी जेल के डिप्टी जेलर कांति देवी और हेड वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया था। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल का तबादला भी कर दिया गया। जेल महानिदेशक पीसी मीणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई दोषी पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण की वजह से बंदियों को हुई परेशानी

महानिदेशक मीणा ने जेल की पाठशाला, लाइब्रेरी, और अस्पताल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ बंदियों को ढाई घंटे तक प्रिजन वैन में रखा गया। इन बंदियों को गर्मी और प्यास के कारण उन्हें परेशानी हुई। महानिदेशक के जाने के बाद ही वैन को जेल में प्रवेश मिला।

Published on:
13 Jul 2025 11:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर