Prayagraj CBI Raid: सीबीआई ने शुक्रवार को प्रयागराज में सेना के गैरिसन इंजीनियर और उसके असिस्टेंट को एक लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी लखनऊ स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम द्वारा की गई, जो अब दोनों अधिकारियों के आवास और अन्य ठिकानों की जांच कर रही है।
CBI Raid: सीबीआई के मुताबिक, गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार ने मैनपावर सप्लाई के काम को मंजूरी देने के बदले दिल्ली की एक फर्म से 2.88 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने प्रयागराज पहुंचकर देर शाम दोनों अधिकारियों को घूस की राशि लेते हुए पकड़ लिया।
इसके बाद, सीबीआई ने उनके कार्यालय और आवास पर छापा मारा, जहां कई संदिग्ध दस्तावेज और सामग्री बरामद हुई। जांच में कुछ अन्य अधिकारियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। सीबीआई की टीम दोनों अधिकारियों को शनिवार को लखनऊ लेकर जाएगी और अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत से सीबीआई इन दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेने का अनुरोध कर सकती है, ताकि इस सेना में घूसखोरी के रैकेट की और गहरी जांच की जा सके।