प्रयागराज

15 हजार की रिश्वत लेते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम की कार्रवाई

फतेहपुर जिले के खजुहा बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर

फतेहपुर जिले के खजुहा बाल विकास परियोजना कार्यालय में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अंकित सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई आंगनबाड़ी कार्यकत्री की शिकायत पर की गई।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने एसपी कार्यालय में दी थी शिकायत

दरअसल, खजुहा ब्लॉक में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभा ने 27 अक्टूबर को विजिलेंस एसपी कार्यालय में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसे हर महीने 6 हजार रुपये मानदेय मिलता है और सितंबर 2021 से 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का नियम है। यह राशि बाल विकास परियोजना अधिकारी के जरिए मिलती है, जिसकी आईडी कंप्यूटर ऑपरेटर पुष्पेंद्र संचालित करता है।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

विभा के अनुसार, उसके खाते में अप्रैल में 30 हजार रुपये की राशि भेजी गई थी। शेष रकम दिलाने के लिए पुष्पेंद्र ने 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत की जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने शनिवार दोपहर खजुहा कार्यालय से पुष्पेंद्र सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ प्रयागराज सेक्टर के विजिलेंस थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Published on:
01 Nov 2025 11:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर