प्रयागराज

अव्यवस्थाओं पर फूटा डीएम का गुस्सा, चिल्ड्रेन अस्पताल के औचक निरीक्षण में मिली लापरवाही

अव्यवस्थाओं पर नाराज होकर डीएम ने निर्देश दिया कि 15 जून तक सभी एसी और कूलर को ठीक कराया जाए और पूरे अस्पताल परिसर में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

less than 1 minute read
डीएम रविंद्र कुमार मांदड़

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने बुधवार को सरोजिनी नायडू चिल्ड्रेन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कई खामियां देखने को मिलीं, जिन पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। अस्पताल में कई एसी और कूलर खराब मिले, जगह-जगह गंदगी फैली थी और परिसर में कुत्ते सोते हुए पाए गए।

अव्यवस्थाओं पर फूटा डीएम का गुस्सा

इन अव्यवस्थाओं पर नाराज होकर डीएम ने निर्देश दिया कि 15 जून तक सभी एसी और कूलर को ठीक कराया जाए और पूरे अस्पताल परिसर में नए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उन्होंने एक बेड पर दो बच्चों को लिटाए जाने पर भी आपत्ति जताई और मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा को अस्पताल परिसर में बने नवनिर्मित भवन को जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया।

अस्पताल के गलियारों में कूलर लगाने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान डीएम ने अस्पताल के गलियारों में कूलर लगाने के भी निर्देश दिए। उनके अचानक पहुंचे निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मच गया। डीएम ने कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका खास ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल की टूटी दीवार को तुरंत ठीक कराने और सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

 महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाएं बेहतर मिलने पर उन्होंने संतोष जताया। डीएम ने एसआरएन, कॉल्विन और बेली अस्पताल के प्रमुख अधीक्षकों और विभागाध्यक्षों को पत्र भेजकर निर्देश दिया कि वे डफरिन अस्पताल आकर उसकी व्यवस्थाएं देखें और अपने-अपने अस्पतालों में भी ऐसी ही व्यवस्था लागू करें।

Published on:
05 Jun 2025 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर