प्रयागराज

शादी तय हुई तो 4 बच्चों के पिता ने प्रेमिका के चेहरे पर फेंका एसिड, दोस्तों संग रची साजिश

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपित चार बच्चों का पिता है, जो युवती से प्रेम करता था। जब उसे पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है और उसने इंकार भी नहीं किया, तो वह नाराज हो गया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और गुरुवार को युवती पर एसिड अटैक करवाया।

2 min read

घोसी कोतवाली क्षेत्र के कटिहारी सरबसपुर बॉर्डर के पास एक युवती पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को शनिवार को असना नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है।

चार बच्चों का पिता है प्रेमी

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपित चार बच्चों का पिता है, जो युवती से प्रेम करता था। जब उसे पता चला कि युवती की शादी तय हो गई है और उसने इंकार भी नहीं किया, तो वह नाराज हो गया। इसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची और गुरुवार को युवती पर एसिड अटैक करवाया। आरोपितों ने एसिड जिला मुख्यालय के घास बाजार की एक दुकान से खरीदा था।

पांच साल से चल रहा था प्रेम संबंध

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने बताया कि घोसी कोतवाली क्षेत्र के कनकूडीह गांव के रहने वाले रामजन्म सिंह पटेल का पड़ोस की एक युवती से करीब पांच साल से प्रेम संबंध चल रहा था। इस बीच युवती की शादी तय हो गई। उसका तिलक 23 मई और विवाह 27 मई को होना तय था। जब रामजन्म को इसकी जानकारी हुई तो वह युवती पर शादी से इनकार करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने साफ मना कर दिया।

युवती से जबरदस्ती दूसरी शादी करना चाहता था शख्स

इसके बावजूद रामजन्म, जो पहले से चार बच्चों का पिता है युवती से जबरदस्ती दूसरी शादी करना चाहता था और इसी जिद में उसने साजिश रच डाली। प्रेमिका से जबरन शादी करने की जिद में आरोपी प्रेमी रामजन्म ने अपने दो दोस्तों, मनोज यादव और प्रदीप यादव के साथ मिलकर एसिड अटैक की साजिश रची।

महिला के पीठ पर एसिड फेंक दिया

गुरुवार को जब युवती कटिहारी यूनियन बैंक से पैसे निकालने आई, तो तीनों वहां पहुंच गए। बैंक से निकलने के बाद जब युवती साइकिल से घर जा रही थी, तभी सुनसान जगह पर प्रदीप ने उसकी पीठ पर एसिड फेंक दिया। बाइक मनोज चला रहा था। घटना के बाद ग्रामीणों ने युवती को अस्पताल पहुंचाया। शक न हो, इसलिए प्रेमी रामजन्म खुद भी अस्पताल में भर्ती हो गया।

Published on:
04 May 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर