प्रयागराज

प्रयागराज: मालगाड़ी में लगी आग, बड़ा हादसा टला

प्रयागराज में एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा। पेट्रोल लेकर जा रही मालगाड़ी में अचनाक आग लग गई। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read

Fire in train: प्रयागराज में न्यू ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। यह मालगाड़ी पेट्रोल से भरे टैंकर लेकर जा रही थी। घटना मेजा क्षेत्र के स्टेशन के निकट हुई, जहां से गुजरते समय एक टैंकर में आग भड़क उठी।

जैसे ही आग लगने की सूचना रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को मिली, अफरा-तफरी मच गई। मौके पर तुरंत फायर टेंडर की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

गनीमत रही कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन रेलवे अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ट्रैक को कुछ समय के लिए सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यदि आग पर वक्त रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह बड़ा अग्निकांड बन सकता था, क्योंकि मालगाड़ी में ज्वलनशील पदार्थ लदे हुए थे।

Also Read
View All

अगली खबर