प्रयागराज

प्रयागराज में रिकॉर्ड समय में गंगा में रेल पुल बनाने वाले जीएम वीके अग्रवाल हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वाराणसी और प्रयागराज रेल खंड को जोड़ने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड ने गंगा नदी के ऊपर रिकॉर्ड समय में लगभग दो किलोमीटर लंबा पुल बनाया है। इसके बन जाने से बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों को जानें वाली सवारी ट्रेनें बिना लेट हुए समय से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचेगी।

less than 1 minute read

प्रयागराज– वाराणसी रेल खंड के दोहरीकरण के तहत दारागंज–झूंसी रेल पुल को उत्तम श्रेणी के प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया है।

यह अवार्ड कल यानी शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रेल विकास निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस के अवसर पर जीएम वीके अग्रवाल को मिला।

झूंसी को दारागंज से जोड़ने के लिए लगभग दो किलोमीटर लंबा गंगा में पुल का निर्माण अभी हाल ही में हुआ है। पुल निर्माण के बाद अब इसकी मुख्य रेल लाइन से कनेक्टिविटी का कार्य किया जा रहा है। कार्य पूरा होते ही प्रयागराज जंक्शन से बनारस तक डबल रेल लाइन ट्रैक का काम भी पूरा हो जाएगा। क्योंकि बनारस से झूंसी तक पहले से ही डबल रेल लाइन ट्रैक का काम हो चुका है।

इस पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड के जीएम वीके अग्रवाल की देख–रेख में हुआ। पुल का पहला गर्डर 5 जुलाई 2022 को लॉन्च हुआ और अंतिम गर्डर 24 फरवरी 2024 को लांच हुआ।

पुल संख्या 111 को रिकार्ड समय में तैयार किया गया। महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने पुल निर्माण में जुटी पूरी टीम को बधाई दी।

रेल विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया इस पुल पर अगस्त 2024 तक रेल पटरी बिछ जाएगी और बहुत जल्द अप और डाउन दोनों लाइन में ट्रेनों का आवागमन होने लगेगा।

Published on:
04 May 2024 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर