प्रयागराज

यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के लिए खुशखबरी, अगले सप्ताह मिल जाएगा अंकपत्र और प्रमाणपत्र

यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद रिकार्ड समय के भीतर रिजल्ट घोषित किया गया था। अब जल्द ही छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी देने की तैयारी है।

less than 1 minute read

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में साल 2024 में 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें परीक्षा में 51,99,300 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया था। उसके बाद अब छात्र छात्राओं को अंकपत्र और प्रमाणपत्र मिलने का इंतजार है। बोर्ड के सचित दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंकपत्र और प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं। इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की आगे की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह तक मार्कशीट और सर्टिफि केट वितरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटर के छात्र छात्राओं को अंकपत्र और प्रमाणपत्र एक साथ ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

विद्यालयों से मिलेगा अंकपत्र-प्रमाणपत्र
बताया गया कि अगले सप्ताह छात्र छात्रों को अंकपत्र और प्रमाणपत्र मिलने लगेगा। इसके लिए बोर्ड पांचो क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज, मेरठ, बरेली, वाराणसी और गोरखपुर को मार्कशीट और सर्टिफिकेट उपलब्ध करा देगा। जिसके बाद जिलों के माध्यम से कालेजों को वितरण किया जाएगा। छात्र कालेज से अपना अंकपत्र प्रमाणपत्र ले सकेंगे।

Published on:
10 May 2024 07:30 am
Also Read
View All

अगली खबर