School Holiday: यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इस बीच स्कूलों की भी छुट्टी कर दी गई है।
School Holiday: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रही भारी बारिश के कारण बीएसए ने अवकाश की घोषणा कर दी है। कल यानी बुधवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में स्कूलों के लिए छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। विशेष रूप से, प्रयागराज जिले के बीएसए ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें घोषणा की गई है कि भारी बारिश के कारण निजी और सार्वजनिक दोनों शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह छुट्टी 18 सितंबर तक के लिए की गई है।
प्रयागराज में लगातार बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। अलसुबह शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। इसके साथ ही गंगा नदी अपने पूरे उफान पर हैं। प्रयागराज के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं तो वहीं कई इलाकों का संपर्क टूट चुका है।
चेतावनी बिंदु को चुनौती देती हुई बह रहीं गंगा और यमुना ने कई गांवों के साथ ही प्रयागराज के शहरी इलाकों और कई मुहल्लों को भयानक रूप से चपेट में ले रखा है। शहरों की गलियों में अब नाव चलाने की नौबत आन पड़ी है।
इन्हीं सब के बीच हो रही भारी बारिश के बीच प्रयागराज के बीएसए ने 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।