मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 35 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून अब पूरी रफ्तार से सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 35 जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
गुरुवार, 26 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूर्वी हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं। कई जिलों में गरज-चमक और तेज बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और ललितपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर में भी मौसम बिगड़ने के संकेत हैं।
इसके अलावा शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर में बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं।
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, अलीगढ़ और मथुरा में तेज हवाओं, बिजली गिरने और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों में प्रदेश का तापमान भी गिर सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते जलभराव और यातायात में दिक्कतें हो सकती हैं।