मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही तेज आंधी और बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर नोएडा समेत गुरुवार देर शाम आसमान में बादल छाए हुए हैं जिससे मौसम सुहावना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक-दो दिन तक बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही तेज आंधी और बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ राज्यों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। यह मौसम का बदलाव जम्मू-कश्मीर में भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने बताया है कि आज यूपी के कई इलाकों में पूरब से पश्चिम तक गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर तेज हवा चलेगी, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है और ओले भी गिर सकते हैं।
शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हालांकि, 1 जून से बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन 4 जून तक कुछ जगहों पर बारिश होती रहेगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। गुरुवार को भी दक्षिणी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हुई थी, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया। इस बारिश से तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।