प्रयागराज

कोरोना से भी खतरनाक वायरस का यूपी में पहला केस, महाकुंभ पर मंडराया खतरा!

Hmpv Virus Symptoms: चीन में फैले HMPV वायरस ने पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। इसी बीच यूपी में HMPV का पहला केस मिलने से महाकुंभ पर इसके असर का खतरा मंडराने लगा है।

3 min read

Hmpv Virus Symptoms: HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस का यूपी में पहला केस मिला है। इसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। महिला को बुधवार को KGMU में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था। महिला आशा को बुधवार रात 11 बजे भर्ती कराया गया स्वैब जांच के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल को भेजे गए, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

'चीन से आने वाले लोगों पर लगे रोक'

HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस की भारत में एंट्री (Hmpv In India) का असर महाकुंभ में भी दिख रहा। संतों ने इस खतरे से निपटने के लिए चीन से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है। संतों का कहना है कि महाकुंभ जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होती है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

खतरे से निपटने के लिए ये हैं स्वास्‍थ्य सुविधाएं

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि फिलहाल डरने की कोई बात नहीं है, लेकिन कुंभ मेले में आने वाले लोगों की संख्या को देखते हुए खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। लिहाजा, महाकुंभ में वायरस से निपटने की तैयारी जारी है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए 100 बेड का अस्पताल बनाया गया है। इसमें 24 घंटे डॉक्टरों और अन्य स्टाफ की तैनाती भी सुनिश्चित की जा रही है।

भारतीय रेलवे ने भी प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों पर विशेष चिकित्सा सुविधाओं के लिए 24x7 ऑब्जर्वेशन रूमों की व्यवस्था की है। इसके साथ ही प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, सूबेदारगंज, नैनी जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन रूम्स में हमेशा डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे।

महाकुंभ में आएंगे 40-45 करोड़ लोग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2025 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर चल रही हैं। यह जश्न पूरे 45 दिन का होगा, जो 14 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के मुताबिक, नदी किनारे 4,000 हेक्टेयर में हो रहे महाकुंभ में करीब 40-45 करोड़ लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

क्या है HMPV वायरस? (what is hmpv virus)

HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस आमतौर पर ऊपरी श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है, लेकिन कभी-कभी यह निचले हिस्से में संक्रमण का कारण बन सकता है। HMPV (Human Metapneumovirus)आमतौर पर सर्दियों और वसंत के मौसम में फैलता है। ये वायरस सभी उम्र के लोगों में फैलता है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों में, एचएमपीवी का संक्रमण गंभीर हो सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर फैलता है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के लक्षण (HMPV Virus Symptoms)

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक ऐसा वायरस है जिसके लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम के समान होते हैं। सामान्य मामलों में, यह खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश का कारण बनता है। कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में यह वायरस गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

WHO ने जताई चिंता

चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के बढ़ते मामलों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है। WHO ने इस वायरस को लेकर चीन से संक्रमण से संबंधित विस्तृत जानकारी मांगी है।

हालांकि, चीन ने स्थिति को सामान्य बताते हुए दावा किया है कि वर्तमान में डरने की आवश्यकता नहीं है। इसके विपरीत, संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है। इस स्थिति को देखते हुए, स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने की संभावना भी जताई जा रही है।

Also Read
View All

अगली खबर