प्रयागराज से दिल्ली और आनंद विहार जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में पहली बार जनरल कोच लगेंगे। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रयागराज-नई दिल्ली/आनंद विहार यह देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस होगी, जो जनरल कोच से लैस होगी।
Humsafar Express news: हमसफर एक्सप्रेस में जनरल कोच महाकुंभ मेले के पहले लगाए जा सकते हैं। वर्तमान में हमसफर एक्सप्रेस में कुल 21 कोच लग रहे हैं। इसमें एसी थ्री के 15, स्लीपर के चार एवं दो जनरेटर यान हैं। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल की तैयारी है कि हमसफर में तीन जनरल श्रेणी के और कोच जोड़ दिए जाएं। इस तरह से इसमें कुल 24 कोच हो जाएंगे।
चर्चा इस बात की भी है कि एसी थ्री के दो कोच घटाकर इसमें स्लीपर के दो और कोच बढ़ा दिए जाएं। अगर ऐसा होता है तो हमसफर में एसी थ्री के 13, स्लीपर के छह, जनरेटर यान के दो एवं सामान्य श्रेणी के कुल तीन कोच हो जाएंगे। हमसफर एक्सप्रेस प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन है। इस वजह से इसके थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी का किराया प्रयागराज, शिवगंगा आदि ट्रेनों के मुकाबले कुछ ज्यादा है।
पहले जब हमसफर का संचालन शुरू हुआ तब इसमें सभी एसी थ्री श्रेणी के ही कोच थे। तब इसमें स्लीपर श्रेणी का कोच न होने का मुद्दा अमर उजाला की ओर से उठाया गया था। उसका असर यह रहा कि रेलवे बोर्ड ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए पहली बार हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच जोड़े जाने का नोटिफिकेशन जारी किया।
14 सितंबर 2019 को प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर में पहली बार स्लीपर श्रेणी का कोच जोड़ा गया। तब यह देश की पहली स्लीपर कोच वाली हमसफर ट्रेन बनी। अब इसी तर्ज पर इसमें जनरल कोच जोड़े जाने की कवायद प्रयागराज मंडल ने शुरू की है। इस बारे में डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी का कहना है कि प्रयास किया जाएगा कि हमसफर एक्सप्रेस में जनरल श्रेणी का कोच जोड़ा जाए।
प्रयागराज के बाद जाकर उससे पहले नई दिल्ली पहुंचती है हमसफर
Humsafar Express news: प्रयागराज एक्सप्रेस के बाद नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों की दूसरी पसंदीदा ट्रेन हमसफर एक्सप्रेेस ही है। इसकी रवानगी प्रयागराज एक्सप्रेस के छूटने के 20 मिनट बाद रात 10:30 बजे होती है। प्रयागराज एक्सप्रेस नई दिल्ली सुबह सात बजे पहुंचती है, जबकि हमसफर एक्सप्रेस उससे 50 मिनट पहले सुबह 6:10 बजे ही नई दिल्ली पहुंच जाती है।