रेलवे ने नई व्यवस्था लागू की, रिजर्वेशन कोच से बाहर होंगे वेटिंग टिकट वाले यात्री, जनरल बोगी में जाना होगा।
Indian Railways: ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ने की वजह से आरक्षित कोचों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस वजह से जिन यात्रियों का कंफर्म रिजर्वेशन है उनमें से कइयो को अपनी बर्थ प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों के साथ साझा करनी पड़ रही है। इस वजह से सफर के दौरान खासी असुविधा हो रही है। कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की इस समस्या को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने विशेष जांच अभियान शुरू किया है। इस जांच अभियान में पहले दिन सूबेदारगंज स्टेशन से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से प्रतीक्षा सूची वाले 15 यात्रियों को उतार कर उन्हें जनरल कोच भेजा गया। इसी बीच प्रयागराज जंक्शन पर सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला के नेतृत्व में यात्रियों की बैठक हुई । इस बैठक में स्टेशन निदेशक सहित कई विभागों के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान गर्मी के इस सीजन में ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए भीड़ प्रबंधन दुरुस्त करने के लिए यह नियम किया गया है।