सोमवार सुबह प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले रद्द करना पड़ा। विमान में सवार यात्रियों ने अंदर पेट्रोल जैसी तेज गंध महसूस की, जिससे अफरा-तफरी मच गई।
सोमवार सुबह प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E-6036 को टेकऑफ से ठीक पहले रद्द करना पड़ा। विमान में सवार यात्रियों ने अंदर पेट्रोल जैसी तेज गंध महसूस की जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कारणों को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने उड़ान रद्द करने का फैसला लिया।
यह फ्लाइट सुबह 11:30 बजे उड़ान भरने वाली थी। इससे पहले बेंगलुरु से आई यही फ्लाइट सुबह 11 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। आधे घंटे बाद उसी विमान से यात्रियों को लेकर वापसी की जानी थी। सभी यात्री अपनी सीटों पर बैठ चुके थे, लेकिन उड़ान में देरी होने लगी। इसी दौरान कुछ यात्रियों ने विमान के अंदर पेट्रोल जैसी गंध आने की शिकायत की।
यात्री सीएल वर्मा ने बताया कि काफी देर तक बैठने के बाद गंध महसूस हुई, जिसके बाद पायलट ने घोषणा की कि तकनीकी जांच की जा रही है। थोड़ी देर बाद 4-5 कर्मचारी कॉकपिट में पहुंचे और पायलट से बातचीत की। फिर यात्रियों को सामान के साथ विमान से बाहर उतरने को कहा गया।
एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर हुई एक घटना को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। विमान के ईंधन टैंक में बदलाव के दौरान गंध की शिकायत आई थी। कोई जोखिम न लेते हुए उड़ान रद्द कर दी गई।
इंडिगो की तकनीकी टीम ने तुरंत जांच शुरू की। यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड का विकल्प दिया गया। अन्य शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और लखनऊ की फ्लाइट्स की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की गई। घटना के बाद छात्रों के परिजन भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए और स्थिति की जानकारी ली। फिलहाल विमान की तकनीकी जांच जारी है।