प्रयागराज

वैष्णो देवी धाम तक जाना और भी आसान, पूरी हुई श्रद्धालुओं की मांग, आज से सीधी ट्रेन शुरू

वैष्णो देवी धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रयागराज से वैष्णो देवी धाम तक सीधे ट्रेन के लिए सुविधा आज से शुरू हो गई है। जानिए पूरी डीटेल।

less than 1 minute read

वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा दिया है।

सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से मिलेगी सीधी ट्रेन

प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सीधे वैष्णो देवी धाम तक ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन की शुरुआत आज यानी गुरुवार 5 सितंबर को होगी। केंद्र सरकार ने प्रयागराज और आसपास के शहरों के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा देते ये सेवा शुरू की है। दिल्ली से जम्मू के कटरा तक चलने वाली जम्मू मेल अब प्रयागराज से कटरा तक चलेगी। रोजाना चलने वाली इस ट्रेन की शुरुआत आज यानी गुरुवार 5 सितंबर को प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से होगी।

काफी समय से चल रही थी मांग

आपको बता दें कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के श्रद्धालुओं को वैष्णो धाम जाने लिए के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब रेलवे बोर्ड की तरफ से प्रयागराज से सीधे वैष्णो देवी धाम कटरा तक के लिए ट्रेन की शुरुआत हो गई। ट्रेन का शुभारंभ बीजेपी सांसद प्रवीण पटेल, पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और प्रयागराज मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाना तय किया गया था।

Published on:
05 Sept 2024 04:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर