प्रयागराज

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर पर धारदार हथियार से हमला

महाकुंभ में किन्नर अखाडा की महामंडलेश्वर कल्याणिनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर धारदार हतियार से हमला हुआ। हमले में उनके साथ अन्य शिष्य भी घायल हो गए हैं। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

less than 1 minute read

महाकुंभ में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणिनंद गिरी उर्फ छोटी मां पर धारदार हतियार से हमला हुआ है। उनपर ये हमला बृहस्पतिवार की देर रात हुआ। हमले में उनके बचाव में आए तीन शिष्य भी घायल हो गए हैं। इस हमले के बाद किन्नर अखाडा में अफरा-तफरी मच गई है। 

कब हुआ हमला ? 

महामंडलेश्वर कल्याणीनंद गिरि पर देर रात उस समय हमला हुआ, जब वे सेक्टर 16 स्थित किन्नर अखाड़े से अपनी फार्च्यूनर कार में सवार होकर घर, सदियापुर जा रही थीं। अखाड़े से निकलकर संगम लोवर मार्ग पर थोड़ी दूर पहुंचते ही कुछ लोगों ने आशीर्वाद लेने के बहाने उनकी कार को रुकवाया। जैसे ही कार रुकी, पहले से घात लगाए खड़े लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

9 फ़रवरी को भी हुआ था हमला 

इससे पहले, 9 फरवरी को परी अखाड़े की जगद्गुरु हिमांगी सखी ने कल्याणीनंद गिरि, आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और कौशल्या नंद गिरि पर मारपीट का आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर