करछना तहसील में तैनात कानूनगो शिवनरेश की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने उन्हें सख्त चेतावनी दी। साथ ही सभी लेखपालों और कानूनगों को समय पर और जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले की तहसीलों में तैनात कई लेखपाल और कानूनगो अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। वे समय पर शिकायतों का निपटारा नहीं कर रहे हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने ऐसे अफसरों पर नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी हीलाहवाली करेंगे, उन्हें दूर की तहसीलों में भेज दिया जाएगा।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निर्देश दिए हैं कि जो कानूनगो और लेखपाल समय पर काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी द्वारा धारा 24 के तहत दिए गए आदेश के बावजूद जमीन की नाप (पैमाइश) न करने या मेड़बंदी जैसे जरूरी कामों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे अधिकारियों को पहले उनके वर्तमान तैनाती स्थान से हटाकर जिले के दूर-दराज के इलाकों में भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी उनकी काम करने की शैली में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही और उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।