Lok Sabha Elections 2024: इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
Lok Sabha Election 2024: इलाहाबाद संसदीय सीट के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी और फूलपुर से प्रत्याशी प्रवीण पटेल ने आज यानी 1 मई को नामांकन दाखिल किया। दोनों उम्मीदवारों ने केवल एक सेट ही पर्चा दाखिल किया है। एक सेट पर्चा दाखिल करने की वजह यह रही कि दोनों उम्मीदवारों ने शुभ मुहूर्त को देख कर नामांकन पत्र दाखिल किया। बाकी सेट का पर्चा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा में माला पहनाकर और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में दाखिल करेगें।
उत्तर प्रदेश में छठे चरण का चुनाव 25 मई को होना है। 25 मई को सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती , डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछली शहर और भदोही में मतदान होगा।