Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को और भी सरल बनाने के लिए यूपी रोडवेज ने अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट और विंध्याचल के लिए बस सेवा में विस्तार किया है। मेला प्रशासन की यह पहल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से की गई है।
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पौष पूर्णिमा के स्नान से एक दिन पहले ही संगम तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार सुबह से ही लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया। इस मौके पर युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेला प्रशासन के अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में रोजाना 2 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। संगम स्नान के बाद कई श्रद्धालु अयोध्या और वाराणसी की ओर भी रुख कर सकते हैं।
इसको ध्यान में रखते हुए, 13 और 14 जनवरी को यूपी रोडवेज ने अयोध्या और वाराणसी के लिए हर दस मिनट में बसें चलाने की योजना बनाई है। वहीं, चित्रकूट और विंध्याचल के लिए हर 20 से 30 मिनट पर बसें चलाने का प्रस्ताव है। अगर भीड़ अधिक बढ़ती है, तो इन रूट्स पर भी हर दस मिनट में बसें चलाई जा सकती हैं। फिलहाल, पहले स्नान पर्व के लिए विभिन्न दस रीजन की बसों का आगमन मेला क्षेत्र में शुरू हो गया है।
शहर में 12 से 15 जनवरी तक शटल बसों में लोग मुफ्त सफर कर सकेंगे। स्नान पर्व के दौरान सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। 12 जनवरी को 200 शटल बसें चलाई जाएंगी, जबकि 13 और 14 जनवरी को 550 शटल बसें शहर की सड़कों पर संचालित होंगी। यह सुविधा 15 जनवरी तक जारी रहेगी।
■प्रयागराज जंक्शन से बेरहाना- 20 रुपये, दारागंज-30, संगम - 30, छिवकी - 40, राजरूपपुर-15, करेली- 20, कचेहरी- 20, तेलियरगंज - 30
■सिविल लाइंस से संगम - 20 रुपये, रामबाग - 10, अलोपीबाग- 15, प्रयागराज छिवकी - 40, सीएमपी 10, झंसी- 20, त्रिवेणीपुरम-25
■ शांतिपुरम से तेलियरगंज 10 रुपये, इविवि- 15, संगम-30, चुंगी- 30
■ गोविंदपुर से बैंक रोड 15 रुपये, कचेहरी - 20, रामबाग स्टेशन 45
■ बैंक रोड से कचेहरी-10 रुपये, पानी की टंकी- 30
■ रामबाग नया पुल से लेप्रोसी 10 रुपये, नैनी- 15, घूरपुर- 20, गौहनिया- 30, करछना 30, छिवकी - 20
■ प्रयागराज जंक्शन से मुंडेरा - 10 रुपये, बमरौली - 25, महगांव 30, मूरतगंज- 40, सूबेदारगंज- 20
महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर शहर के सभी होटल लगभग फुल हो चुके हैं। ट्रैवल एजेंसियां भी तेजी से होटलों की बुकिंग में लगी हुई हैं। इस दौरान होटलों के किराए आसमान छू रहे हैं, जहां पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर कुछ होटलों में एक कमरे का किराया 20,000 रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि, कुछ होटल ऐसे भी हैं जो केवल मौके पर पहुंचने पर ही बुकिंग कर रहे हैं और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।