प्रयागराज

महाकुंभ 2025: साढ़े सात करोड़ की लागत से महकेगा प्रयागराज, गली-गली से आएगी फूलों की खुशबू

महाकुंभ 2025: महाकुंभ शुरू होने से पहले ही प्रयागराज आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर योगी सरकार ने ढेरों इंतजाम शुरू कर दिए हैं। साढ़े सात करोड़ की लागत से प्रयागराज को महकाने की कयावद चालू।

less than 1 minute read

महाकुंभ 2025: महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है जिसे देख पर्यटक खासे रोमांचित नजर आएंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए इस बार पूरे प्रयागराज को फूलों की खुशबू से महकाने की योजना है।

साढ़े सात करोड़ की लागत से महकेगा प्रयागराज

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार महाकुंभ में स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर पुष्प वाटिकाएं और रंग-बिरंगे पौधे क्यारियों और गमलों में लगाए जाने हैं। इसके लिए 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपये का बजट रखा गया है। इसके अंतर्गत 26,225 गमलों में मौसमी फूल सजाए जाएंगे। साथ ही बड़े पैमाने पर फ्लावर बेड तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई जाने की योजना भी बनाई गई है।

सड़कों और चौराहों पर दिखेंगे रंग बिरंगे फूल

प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज को सुगंधित बनाने के लिए अयोध्या और बनारस की नर्सरियों को फूलों और सजावटी पौधों के ऑर्डर दिए गए हैं। शहर के पार्कों, सड़कों, चौराहों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में इन पौधों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के आकर्षण के लिए प्रयागराज की गली-गली में सजावट के लिए फूलों के गमले रखने का काम भी शुरू हो गया है।

Also Read
View All

अगली खबर