मुख्य स्नान के दो दिन पहले और दो दिन बाद कुंभ क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री बंद हो जाती है। ऐसे में शहर में हर तरफ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिससे दूर से आने जाने वालों को सुविधा हो और उनकी गाडियां सुविधाजनक रूप से पार्क हो जाएं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का दिव्य स्नान शुरू है। दूर दूर से लोग त्रिवेणी संगम पर स्नान करने आ रहे और पुण्य का लाभ ले रहे हैं। मुख्य स्नान के दो दिन पहले और दो दिन बाद कुंभ क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री बंद हो जाती है। ऐसे में शहर में हर तरफ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं जिससे दूर से आने जाने वालों को सुविधा हो और उनकी गाडियां सुविधाजनक रूप से पार्क हो जाएं। ऐसे में अगर आप मुख्य स्नान के पहले या दो दिन बाद तक कुंभ आ रहे हैं आपको लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ सकता है।
यदि आप बिहार,झारखंड, पश्चिमी बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश से आ रहे हैं तो आपकी गाड़ियों के लिए झूंसी में पार्किंग स्थल बनाया गया है। बिहार से गोरखपुर होते हुए आने वाले लोग चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदासपुर पार्किंग, दारापुर रोड सामिया में मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सीनेट रहीमपुर मार्ग उत्तरी दक्षिणी पार्किंग में गाड़ियां पार्क करेंगे। इन्हीं जगहों पर बिहार से बनारस होते हुए आने वाले लोगों की गाड़ियां भी पार्क की जाएंगी। पार्किंग पूरी तरह से मुफ्त रहेगी।
आपको बता दें कि यदि आप झूंसी में गाड़ियों को पार्क कर रहे तो गंगा किनारे दोनों तरफ नहाने के लिए घाट बने हुए हैं,परंतु यदि आप संगम घाट आना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3 किलोमीटर पैदल चल कर पीपा पुल नंबर 6 से संगम तक पहुंचना होगा।