प्रयागराज

यूट्यूबर्स की हरकतों पर भड़के साधु, चिमटे और मोर पंख से सिखाया सबक

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में साधु-संतों और श्रद्धालुओं के अनोखे अनुभव चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर की बाबा ने पिटाई कर दी है।

2 min read

Mahakumbh 2025 Viral Moments: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में देश-विदेश से साधु-संत और श्रद्धालु बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। आस्था का यह पर्व न केवल श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बना हुआ है, बल्कि यहां के अनोखे अनुभव और घटनाएं भी लोगों को आकर्षित कर रही हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। किसी संत ने यूट्यूबर को चिमटे से ‘सबक’ सिखाया, तो किसी ने मोर पंख से अपना गुस्सा उतारा। यह दिलचस्प वाकया कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

9 सालों से ऊपर उठाया है हाथ

महाकुंभ में पहुंचे महंत महाकाल गिरी बाबा अद्भुत पिछले 9 सालों से अपना हाथ हवा में उठाए हुए हैं। ये बाबा अपने हठ की वजह से काफी मशहूर हैं। एक बार फिर बाबा सुर्खियों में हैं और इसकी वजह कुछ और है। दरअसल, ध्यान में लीन बाबा के पास एक यूट्यूबर पहुंच गया और माइक लगाकर उनसे सवाल किया, "महाराज जी, आप संन्यासी संप्रदाय में कब से हैं?" बाबा ने सहजता से जवाब दिया, "बचपन से ही।" यूट्यूबर ने सवाल दोहराया, "बचपन से ही, महाराज जी?" इस पर बाबा मुस्कराते हुए बोले, "और क्या सोचा तुमने?"

चिमटे से यूट्यूबर की पिटाई की

इसके बाद यूट्यूबर ने अगला सवाल किया, "महाराज जी, आप लोग भगवान का कौन सा भजन करते हैं?" इस सवाल पर बाबा का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने बगल में रखा चिमटा उठाकर यूट्यूबर की पिटाई शुरू कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मोर पंख से यूट्यूबर की हुई पिटाई

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दूसरे वीडियो में खड़ेश्वरी बाबा ने यूट्यूबर की मोर पंख से पिटाई की है। दरअसल, उन्हें एक यूट्यूबर माइक लगाने की कोशिश कर रहा था, तभी बाबा को गुस्सा आ गया। उन्होंने गुस्साते हुए यूट्यूबर की पिटाई कर दी।

अनाज वाले बाबा को आया गुस्सा

यूट्यूबर ने महाकुंभ में पहुंचे अनाज वाले बाबा से उनके सिर पर उगी घास को देखने की इच्छा जाहिर की। उसने बाबा से सिर पर बंधे कपड़े को हटाने को कहा ताकि वह घास को ठीक से देख सके। बाबा यह सुनकर भड़क गए और गुस्से में बोले, “कोई चांस नहीं है। चले आते हो सुबह-सुबह। मुझे पुलिस चौकी पर ना जाना पड़े।”

Also Read
View All

अगली खबर