प्रयागराज

बांदीपोरा में शहीद पवन यादव का पार्थिव शरीर देर रात पहुंचेगा गांव, सोमवार को होगा अंतिम संस्कार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। इस हादसे में सेना के चार जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों में उत्तर प्रदेश में कानपुर के निवासी पवन यादव भी शामिल थे।

2 min read

बांदीपोरा में शहीद पवन यादव कानपुर में शिवराजपुर क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले थे। जवान पवन यादव के शहीद होने की सूचना मिलते ही पत्नी समेत परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पूरा गांव शोक में डूब गया।

जम्मू-कश्मीर के पहले प्रयागराज में तैनात थे पवन

शहीद पवन यादव जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। इससे पहले वह प्रयागराज में तैनात थे। पवन की पत्नी सुषमा तथा उनके दो बच्चे तेजस और तनवी प्रयागराज में ही रहते हैं। पवन के दो भाई पारस और नीलेंद्र यादव हैं, जो परिवार समेत मां गोमती और पिता सतेंद्र के साथ गांव में ही रहते हैं।

जवान पवन यादव के शहीद होने की सूचना मिलने पर आसपास के सभी समाजसेवी व जनप्रतिनिधि परिजनों का सांत्वना देने उनके घर पहुंच गए। जिला प्रशासन व पुलिस भी शहीद के परिवार को सांत्वना देने के लिए मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है किआज रात शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचेगा। सोमवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कैसे हुआ बांदीपोरा का हादसा?

बता दें कि शनिवार को बांदीपोरा जिले में एक सैन्य ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था। इस हादसे में भारतीय सेना के चार जवानों की जान चली गई थी, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए थे। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों को मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। सूचना पर आपातकालीन सेवाएं तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया गया था।

खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी बनी वजह

बांदीपोरा में सेना का वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया था। हादसे में शुरुआत में दो जवानों की शहादत की खबर आई थी जो बाद में बढ़कर चार हो। हादसा उस वक्त हुआ था जब सेना का वाहन नियमित कार्य पर था। उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा था।

सोर्स: IANS

Updated on:
05 Jan 2025 03:56 pm
Published on:
05 Jan 2025 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर