प्रयागराज

नकाबपोश बदमाशों ने रेस्तरां पर फेंका बम, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

खुल्दाबाद के अटाला इलाके में एक रेस्तरां पर नकाबपोश बदमाशों ने बम फेंककर हमला कर दिया। बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई।

less than 1 minute read
बदमाशों ने रेस्तरां पर फेंका बम

रविवार रात लगभग 11 बजे खुल्दाबाद के अटाला इलाके में एक रेस्तरां पर नकाबपोश बदमाशों ने बम फेंककर हमला कर दिया। बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। हमले के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

बाल-बाल बचे कर्मचारी 

रेस्तरां मालिक बशर ने बताया कि वह सुलेमान कॉम्प्लेक्स में ओरहान शोरमा हाउस नाम से रेस्तरां चलाते हैं। रात करीब 10:50 बजे जब रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी हो रही थी तभी 3-4 युवक बाइक से आए और अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने बम फेंकना शुरू कर दिया। कुल तीन बम फेंके गए। हमले में रेस्तरां के दो कर्मचारी बाल-बाल बच गए।

15 मई को कुछ लोगों ने रेस्तरां में मारपीट की थी

CCTV फुटेज में देखा गया कि एक कर्मचारी अचानक भीतर भागता है और शटर बंद कर लेता है। तभी बाहर से बम फेंका जाता है और जोरदार धमाका होता है। फिर शटर खोलकर दूसरा कर्मचारी भी अंदर खींच लिया जाता है, इसके बाद दो और बम फेंके जाते हैं।

रेस्तरां मालिक ने पुलिस को बताया कि 15 मई को कुछ लोगों ने रेस्तरां में मारपीट की थी, जिसकी सूचना उन्होंने अगले दिन थाने को दी थी। अब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने क्या कहा? 

पुलिस का कहना है कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। कई टीमें जांच में लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन पर एनएसए भी लगाया जाएगा।

Published on:
16 Jun 2025 11:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर