खुल्दाबाद के अटाला इलाके में एक रेस्तरां पर नकाबपोश बदमाशों ने बम फेंककर हमला कर दिया। बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई।
रविवार रात लगभग 11 बजे खुल्दाबाद के अटाला इलाके में एक रेस्तरां पर नकाबपोश बदमाशों ने बम फेंककर हमला कर दिया। बम के धमाके से इलाके में दहशत फैल गई। हमले के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
रेस्तरां मालिक बशर ने बताया कि वह सुलेमान कॉम्प्लेक्स में ओरहान शोरमा हाउस नाम से रेस्तरां चलाते हैं। रात करीब 10:50 बजे जब रेस्टोरेंट बंद करने की तैयारी हो रही थी तभी 3-4 युवक बाइक से आए और अचानक गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने बम फेंकना शुरू कर दिया। कुल तीन बम फेंके गए। हमले में रेस्तरां के दो कर्मचारी बाल-बाल बच गए।
CCTV फुटेज में देखा गया कि एक कर्मचारी अचानक भीतर भागता है और शटर बंद कर लेता है। तभी बाहर से बम फेंका जाता है और जोरदार धमाका होता है। फिर शटर खोलकर दूसरा कर्मचारी भी अंदर खींच लिया जाता है, इसके बाद दो और बम फेंके जाते हैं।
रेस्तरां मालिक ने पुलिस को बताया कि 15 मई को कुछ लोगों ने रेस्तरां में मारपीट की थी, जिसकी सूचना उन्होंने अगले दिन थाने को दी थी। अब पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है। कई टीमें जांच में लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन पर एनएसए भी लगाया जाएगा।