प्रयागराज

प्रयागराज में AIIMS की स्थापना के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिले सांसद प्रवीण पटेल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी 2025 में लगने वाले महाकुंभ में आने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था को लेकर चिंतित सांसद प्रवीण पटेल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर एम्स की मांग की।

less than 1 minute read

Prayagraj: फूलपुर के सांसद प्रवीण पटेल ने एम्स की स्थापना को लेकर गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की उन्होंने गृहमंत्री को बताया कि महाकुंभ में दुनिया भर के लोग प्रयागराज आएंगे। प्रयागराज कई जिलों से जुड़ता है परंतु उसके अनुरूप चिकित्सा की सुविधा नहीं है इसके लिए एम्स की स्थापना जरूरी है। बताया कि गृहमंत्री ने उसके लिए हर स्तर पर सहयोग का भरोसा दिया है।

सांसद से कहा है कि मैं उम्मीद करता हूं कि आप अपनी लोकसभा क्षेत्र में उत्कृष्ट विकास करेंगे विकास कार्य रोजगारपरक होना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगों की आर्थिक उन्नति हो सांसद प्रवीण पटेल ने गृहमंत्री से कहा कि मैं सब की उम्मीदों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करूंगा।

Published on:
28 Jun 2024 11:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर